झिंझाना। मतदाता जागरूकता के उद्देश्य से स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत विभिन्न प्रतियोगिताओं की श्रृंखला में जय सीताराम किसान इंटर कॉलेज झिंझाना में रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य छात्र-छात्राओं में मतदान के प्रति जागरूकता और लोकतांत्रिक मूल्यों को सुदृढ़ करना रहा।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य रन सिंह, ईएलसी कोऑर्डिनेटर सुनील कुमार बारी तथा निर्णायक मंडल के रूप में राजेश यादव और मनोज गंगवार उपस्थित रहे। प्रतियोगिता में छात्राओं ने टीम बनाकर मतदाता जागरूकता से संबंधित आकर्षक और मनमोहक रंगोलियां तैयार कीं, जिन्हें उपस्थित लोगों ने सराहा।
प्रतियोगिता में सीनियर वर्ग की टीम ने सर्वाधिक सुंदर रंगोली बनाकर प्रथम स्थान प्राप्त किया। सीनियर वर्ग की टीम में कक्षा 11 की अनु, रमशा और नाजुक शामिल रहीं। वहीं जूनियर वर्ग में कक्षा 8 और 9 की छात्राएं आरती कश्यप, चीनू, वंशिका, कशिश और अदीना ने प्रतिभाग किया।
No comments:
Post a Comment