स्काउट गाइड प्रशिक्षण शिविर: दूसरे दिन विद्यार्थियों ने सीखा जीवन उपयोगी व्यवहारिक ज्ञान

झिंझाना (शामली)। राष्ट्रीय शिक्षा सदन इंटर कॉलेज, झिंझाना के प्रांगण में आयोजित उत्तर प्रदेश भारत स्काउट गाइड के तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का दूसरा दिन उत्साह, अनुशासन और व्यवहारिक गतिविधियों से भरपूर रहा। कार्यक्रम का शुभारम्भ कॉलेज के प्रबंधक शैलेन्द्र मित्तल एवं प्रधानाचार्य प्रवीण कुमार द्वारा विधिवत ध्वजारोहण कर किया गया।

इस अवसर पर उपस्थित विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने स्काउट गाइड आंदोलन के मूल उद्देश्यों पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि स्काउट गाइड केवल एक प्रशिक्षण कार्यक्रम नहीं, बल्कि यह बच्चों के भीतर अनुशासन, सेवा भावना, कर्तव्यनिष्ठा और राष्ट्रप्रेम को विकसित करने का एक सशक्त माध्यम है।

व्यवहारिक प्रशिक्षण पर विशेष जोर

शिविर के दूसरे दिन प्रशिक्षिका गीता रानी एवं गायत्री देवी ने छात्र-छात्राओं को स्काउट एवं गाइड के नियमों और सिद्धांतों की विस्तार से जानकारी दी। प्रशिक्षण सत्र के दौरान विद्यार्थियों को विभिन्न प्रकार की गांठें बांधने का अभ्यास कराया गया, जो आपात परिस्थितियों में अत्यंत उपयोगी सिद्ध होता है।

इसके साथ ही बच्चों को अपरिहार्य परिस्थितियों में भोजन तैयार करने, तंबू लगाने, रस्सी पर चढ़ने जैसी महत्वपूर्ण जीवनोपयोगी गतिविधियों का व्यवहारिक प्रशिक्षण दिया गया। स्काउट एंड गाइड से संबंधित नियमों और जानकारियों के नोट्स भी छात्र-छात्राओं को लिखवाए गए, ताकि वे इन्हें दैनिक जीवन में आत्मसात कर सकें।

नेतृत्व और सामाजिक जिम्मेदारी की सीख

इस प्रशिक्षण शिविर के माध्यम से विद्यार्थियों में अनुशासन, सेवा भावना, नेतृत्व क्षमता तथा सामाजिक और राष्ट्रीय जिम्मेदारियों की समझ विकसित करने पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। शिविर की सफलता में विद्यालय के समस्त शिक्षक-शिक्षिकाओं का उल्लेखनीय योगदान रहा।

कार्यक्रम में नरेन्द्र कश्यप, अरुण कुमार, वैभव मित्तल, संदीप शर्मा, ज्योति शर्मा, रेणु सहित अन्य सभी अध्यापक एवं अध्यापिकाओं ने सक्रिय भूमिका निभाई और विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया।

प्रधानाचार्य प्रवीण कुमार ने अपने वक्तव्य में आशा व्यक्त की कि यह प्रशिक्षण शिविर विद्यार्थियों को न केवल व्यवहारिक ज्ञान प्रदान करेगा, बल्कि उन्हें एक जिम्मेदार, जागरूक और राष्ट्र के लिए उपयोगी नागरिक बनने की प्रेरणा भी देगा।


✍️ विशेष रिपोर्ट:
शाकिर अली
झिंझाना, शामली (उत्तर प्रदेश)
“समझो भारत” राष्ट्रीय समाचार पत्रिका

📞 8010884848
🌐 www.samjhobharat.com
📧 samjhobharat@gmail.com


No comments:

Post a Comment