अपर जिलाधिकारी वि/रा वान्या सिंह द्वारा जनपद में ठंड और शीतलहर के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए कल देर रात 10:30 बजे जनपद मुख्यालय स्थित रेलवे स्टेशन एवं बस स्टैंड सहित स्थाई एवं अस्थाई रैन बसेरों तथा अलाव जलाए जाने वाले मुख्य चौराहों का औचक निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी ने वहां ठहरे हुए निराश्रित व्यक्तियों से बातचीत की और उपलब्ध सुविधाओं का फीडबैक भी लिया।
उन्होंने निरीक्षण के दौरान रैन बसेरे में उपलब्ध व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए निर्देश दिए कि रैन बसेरे में प्रवास करने व्यक्तियों के लिए सर्दी से बचाव के लिए सभी आवश्यक चीजें मौजूद रहें, रैन बसेरे में यदि कोई खिड़की, दरवाजे या शीशे टूटे हुए हों तो तत्काल उन्हें दुरूस्त कराएं ताकि ठण्ड एवं हवा का प्रवेश न हो सके।
उन्होंने रैन बसेरे में ज़रूरत के मुताबिक लकड़ियों की उपलब्धता, ठंड से बचाव के लिए रैन बसेरों के बाहर और प्रमुख चौराहों पर नियमित अलाव जलाने के निर्देश संबंधित अधिकारी को दिए। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि सफाई व्यवस्था में किसी भी प्रकार की कोताही न बरती जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि रैन बसेरों में रहने वाले लोगों के साथ मानवीय व्यवहार किया जाए और उनकी आवश्यकताओं का समय पर पूरा करना भी सुनिश्चित किया जाए।
इस अवसर पर आपदा विशेषज्ञ प्रशांत श्रीवास्तव मौजूद थे।
@ SAMJHO BHARAT
Nitin Chauhan,-7017912134




No comments:
Post a Comment