अवैध खनन रोकने के लिए आरटीओ एवं खनन निरीक्षक द्वारा भागूवाला चेक पोस्ट पर किया गया प्रवर्तन कार्य, 07 वाहनों का किया गया चालान*

 


अवैध खनन रोकने के लिए आरटीओ एवं खनन निरीक्षक द्वारा भागूवाला चेक पोस्ट पर किया गया प्रवर्तन कार्य, 07 वाहनों का किया गया चालान*


बिजनौर 03 जनवरी, 2026:- अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व वान्या सिंह ने बताया कि जिलाधिकारी महोदयाके  निर्देशों के क्रम में जिले में परिवहन खनन विभाग की  टास्क फोर्स टीम द्वारा ओवरलोडिंग अवैध खनन की रोकथाम  एवं सड़क सुरक्षा के तहत के प्रति जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।इसी क्रम  पीटीओ प्रवर्तन एवं खान निरीक्षक व सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) बिजनौर द्वारा जिले में अवैध खनन एवं परिवहन पर अपेक्षित नियंत्रण स्थापित करने के लिए संयुक्त रूप से जांच की गई।


उन्होंने बताया कि निरीक्षण के दौरान  द्वारा वाहनों की फिटनेस सही न पाए जाने, सीट बेल्ट का उपयोग न करने, बीमा न होने, अवैध पार्किंग आदि में के मामलों में 04 वाहनों का चालान के अलावा उप संभागीय परिवहन अधिकारी परिवर्तन द्वारा नंबर प्लेट क्षतिग्रस्त पाए जाने पर तीन वाहनों का ऑनलाइन चालान भी किया गया।

उन्होंने बताया कि भागूवाला चेक पोस्ट पर किए गए प्रवर्तन कार्य के दौरान तथा खनन से संबंधित लगभग 30 वाहनों की आईएसटीपी जांच की गई। उन्होंने बताया कि जिले में अवैध खनन एवं परिवहन रोकने के लिए नियमित रूप से जांच की जाएगी।


SAMJHO BHARAT 

Nitin Chauhan -7017912134

No comments:

Post a Comment