दिनांक 01 जनवरी 2026 को मदरसा सिराजुल क़ुरआन, मोहल्ला रेते वाला, कैराना (जनपद शामली, उत्तर प्रदेश) में वार्षिक सम्मान समारोह बड़े ही हर्षोल्लास और गरिमामय वातावरण में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में शिक्षा, अनुशासन और प्रतिभा को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से विद्यार्थियों के लिए दो प्रमुख प्रतियोगिताओं—हुस्न-ए-क़िरात और अंग्रेज़ी भाषण प्रतियोगिता—का आयोजन किया गया, जिनमें छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
हुस्न-ए-क़िरात प्रतियोगिता में उज़ेर ने प्रथम स्थान प्राप्त कर अपनी मधुर व प्रभावशाली तिलावत से निर्णायकों और श्रोताओं का मन मोह लिया। अब्दुल सुभान ने द्वितीय तथा शाहनवाज़ ने तृतीय स्थान हासिल किया। वहीं अंग्रेज़ी भाषण प्रतियोगिता में शाहनवाज़ ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, फ़ैसल द्वितीय और आयशा तृतीय स्थान पर रहीं। प्रतियोगिताओं में छात्रों की तैयारी, आत्मविश्वास और अभिव्यक्ति ने कार्यक्रम को खास बना दिया।
प्रतियोगिताओं का निष्पक्ष एवं विद्वतापूर्ण मूल्यांकन मौलाना कौसर साहब, मुफ़्ती अब्दुल हसीब साहब और मोहम्मद नाज़िम मालिक (वर्ष 2025 के युवा संसद, उत्तर प्रदेश) द्वारा किया गया। समारोह का कुशल संचालन मौलाना आमिर साहब ने किया, जिनकी सधे हुए अंदाज़ और सुव्यवस्थित प्रस्तुति ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।
कार्यक्रम के अंत में मदरसे के प्रधानाचार्य मुफ़्ती आसिफ साहब ने सभी अतिथियों, निर्णायकों, शिक्षकों, अभिभावकों और छात्रों का आभार व्यक्त किया। समापन मौलाना ताहिर साहब (शाही इमाम, जामा मस्जिद, कैराना) की दुआओं के साथ हुआ, जिसने समारोह को आध्यात्मिक गरिमा प्रदान की।
इस सफल आयोजन में मदरसे के समस्त अध्यापकगण और छात्रों की महत्वपूर्ण भूमिका रही। वार्षिक सम्मान समारोह ने न केवल विद्यार्थियों की प्रतिभा को मंच दिया, बल्कि शिक्षा के साथ नैतिक मूल्यों और आत्मविश्वास के विकास का संदेश भी दिया।
“समझो भारत” राष्ट्रीय समाचार पत्रिका के लिए
कैराना, जिला शामली, उत्तर प्रदेश से
पत्रकार: ज़मीर आलम (खास रिपोर्ट)
#samjhobharat
📞 8010884848
🌐 www.samjhobharat.com
✉️ samjhobharat@gmail.com
No comments:
Post a Comment