न्यूज़ 80 के सम्पादक राहुल राणा की कार पलटने से बड़ा सड़क हादसा, सहयोगी गंभीर रूप से घायल

शामली (उत्तर प्रदेश): शामली जनपद में एक बड़ा सड़क हादसा सामने आया है, जिसमें के सम्पादक राहुल राणा की कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस हादसे में उनके साथ मौजूद सहयोगी गौरव राठी गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद मेरठ रेफ़र किया गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, राहुल राणा पुत्र बिजेन्द्र राणा, निवासी बनत (जनपद शामली), अपनी कार संख्या UP-19 D 2340 से बनत से मुज़फ्फरनगर जनपद के ग्राम खरड़ की ओर जा रहे थे। उनके साथ कार में गौरव राठी पुत्र स्वर्गीय रामकुमार, निवासी निवाली रेलपार शामली मौजूद थे।

जैसे ही उनकी कार मेरठ रोड स्थित गांव काबड़ौत के पुल के पास पहुंची, तभी पीछे से आ रही माल से भरी एक गाड़ी संख्या UP-15 JT 3796 के चालक ने तेज रफ्तार और लापरवाही से ओवरटेक करते हुए राहुल राणा की कार को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार अनियंत्रित होकर पलट गई और पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।

सहयोगी की हालत गंभीर, मेरठ रेफ़र

हादसे में कार चला रहे राहुल राणा और उनके साथ बैठे गौरव राठी दोनों घायल हो गए। मौके पर मौजूद लोगों ने तत्परता दिखाते हुए पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने तुरंत डायल 112 की सहायता से घायल गौरव राठी को जिला अस्पताल भिजवाया, जहां डॉक्टरों ने सिर में गंभीर चोट को देखते हुए उन्हें मेरठ रेफ़र कर दिया। राहुल राणा को भी हल्की चोटें आई हैं।

घटनास्थल पर मचा हड़कंप

हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। टक्कर मारने वाला माल से भरा वाहन घटनास्थल पर ही मौजूद मिला। पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है और दुर्घटना के कारणों का पता लगाया जा रहा है।

ईश्वर से प्रार्थना है कि भाई राहुल राणा और उनके सहयोगी गौरव राठी शीघ्र स्वस्थ होकर पुनः सामान्य जीवन में लौटें।


✍️ खास रिपोर्ट

पत्रकार: ज़मीर आलम
स्थान: शामली, उत्तर प्रदेश
– राष्ट्रीय समाचार पत्रिका

📞 संपर्क: 8010884848
🌐 वेबसाइट: www.samjhobharat.com
📧 ई-मेल: samjhobharat@gmail.com
#samjhobharat



No comments:

Post a Comment