शामली में पहली बार खुली सैनिकों व पूर्व सैनिकों के लिए CSD वितरण कैंटीन—चेयरमैन अरविन्द संगल ने किया शुभारंभ



शामली, 05 दिसंबर 2025।

देश की सीमाओं पर तैनात जवान और रिटायर होने के बाद भी राष्ट्रहित में समर्पित रहने वाले सैनिक जिस समर्पण के साथ देश की सुरक्षा में अपना योगदान देते हैं, उसी सम्मान और आभार की भावना के साथ शामली जिले में इतिहास रच गया। पहली बार यहां सैनिकों, पूर्व सैनिकों और उनके परिवारों के लिए CSD वितरण कैंटीन की शुरुआत की गई, जिसका उद्घाटन नगर पालिका परिषद शामली के चेयरमैन अरविन्द संगल ने किया।

"देश के प्रहरियों को हमारा सौ-सौ सलाम"—चेयरमैन संगल

उद्घाटन समारोह में चेयरमैन अरविन्द संगल ने कहा कि किसान जहां मेहनत से देश को अन्न देते हैं, वहीँ सैनिक सीमाओं पर खड़े होकर देश की रक्षा और प्रगति में अपना सर्वोच्च योगदान देते हैं।
उन्होंने कहा—
“देश का जवान जब तक जीवित है, वह देश की आन, बान और शान की रखवाली के लिए हर क्षण तैयार रहता है। ऐसे वीर सिपाहियों को हम तहेदिल से सलाम करते हैं।”

उन्होंने पूर्व सैनिकों के योगदान को राष्ट्रभक्ति की सच्ची मिसाल बताते हुए उन्हें निरंतर प्रेरणा का स्रोत बताया।

रिबन काटकर शुभारंभ, पूर्व सैनिकों को गोल्डन मेडल से सम्मानित

चेयरमैन संगल ने इस सरकारी फ़ौजी कैंटीन का रिबन काटकर उद्घाटन किया।
इस अवसर पर लगभग 40 पूर्व सैनिकों को गोल्डन मेडल पहनाकर सम्मानित किया गया।
उद्घाटन के बाद समिति के अध्यक्ष ने कैंटीन की पहली खरीदारी चेयरमैन संगल के माध्यम से करायी, जिसके लिए उन्होंने समिति के समस्त सदस्यों का आभार जताया।

पूर्व सैनिकों और उनके परिवारों को टोकन नंबर प्रदान कर सुव्यवस्थित तरीके से सामान वितरण की प्रक्रिया शुरू की गई।

NCC कैडेटों की सलामी और मेरठ रेजिमेंट का सहयोग

वी.वी. इंटर कॉलेज के NCC कैडेटों ने मुख्य अतिथियों को सलामी दी और पूरे कार्यक्रम में अनुशासित तरीके से सहयोग किया।
मेरठ से पधारी 75 मिडियम रेजिमेंट की टीम, नायब सूबेदार रविन्द्र सिंह के नेतृत्व में मौजूद रही और सभी आगन्तुकों का स्वागत किया।
कैन्टीन से सामान वितरण महीने में दो बार किया जाएगा, जिसकी सूचना SMS और फोन के माध्यम से दी जाएगी।

कार्यक्रम में गरिमामयी उपस्थिति

कार्यक्रम का संचालन एक्स सर्विसमेन वेलफेयर समिति (रजि.) शामली के अध्यक्ष धीरेन्द्र सिंह ने किया।
विशिष्ट अतिथि के रूप में विद्यालय के प्रधानाचार्य एस.के. आर्य उपस्थित रहे।

इसके अलावा कार्यक्रम में उपस्थित रहे—
संजय संगल, कैप्टन रजनीश कौरी, डॉ. मनोज शर्मा, सतेन्द्र कुमार आर्य, रामपाल सिंह, विजयपाल सिंह, विनय मलिक, विदेश कुमार, नरेन्द्र सिंह, ब्रजपाल, सत्य प्रकाश शर्मा, सतपाल उपाध्याय, विकास कुमार, अंकित कुमार, सागर संगल आदि।


✍️ "समझो भारत" राष्ट्रीय समाचार पत्रिका

शामली (उत्तर प्रदेश) से पत्रकार ज़मीर आलम की विशेष रिपोर्ट
#samjhobharat
8010884848
www.samjhobharat.com
samjhobharat@gmail.com

No comments:

Post a Comment