पत्रकारों के हितों को लेकर विधायक अशरफ अली को सौंपा गया सात सूत्रीय ज्ञापन

शामली/मुजफ्फरनगर (उत्तर प्रदेश)।ग्रामीण पत्रकारों के अधिकारों और सुविधाओं को सुनिश्चित कराने के उद्देश्य से उत्तर प्रदेश ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री को संबोधित सात सूत्रीय ज्ञापन थाना भवन विधानसभा क्षेत्र के विधायक अशरफ अली को सौंपा। यह पहल प्रदेश अध्यक्ष के निर्देशानुसार जनपद शामली में की गई।

मंगलवार को विधायक अशरफ अली के आवास पर आयोजित इस मुलाकात में उत्तर प्रदेश ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष इंद्रपाल सिंह पांचाल के नेतृत्व में जिला महामंत्री सुधीर चौधरी, महराब चौधरी सहित कई पदाधिकारी और पत्रकार मौजूद रहे। पदाधिकारियों ने पत्रकार जगत से जुड़ी समस्याओं और मांगों को विधायक के समक्ष विस्तार से रखा।

ज्ञापन के माध्यम से ग्रामीण पत्रकारों को मान्यता दिए जाने, परिवहन सेवा के अंतर्गत रोडवेज बसों में निशुल्क यात्रा सुविधा प्रदान करने, स्वास्थ्य सुरक्षा के लिए आयुष्मान कार्ड बनवाने तथा पत्रकारों के उत्पीड़न पर रोक लगाने जैसी महत्वपूर्ण मांगें उठाई गईं। पत्रकारों ने विधायक से आग्रह किया कि वे मुख्यमंत्री से भेंट कर इन मांगों को गंभीरता से उठाएं और शीघ्र समाधान का प्रयास करें।

विधायक अशरफ अली ने पत्रकारों की समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुना और मुख्यमंत्री तक ज्ञापन पहुंचाने तथा इस संबंध में पत्र लिखने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि पत्रकार समाज का दर्पण होते हैं और उनके हितों की रक्षा करना सरकार की जिम्मेदारी है।

इस अवसर पर मंडल महासचिव रणवीर सैनी, अनुष सैनी, शामली तहसील महामंत्री रविंद्र शर्मा, सोनू शर्मा, पंकज सैनी, जलालाबाद, थाना भवन सहित विभिन्न क्षेत्रों से आए अनेक पत्रकारगण उपस्थित रहे।

“समझो भारत” राष्ट्रीय समाचार पत्रिका के लिए विशेष रिपोर्ट
शामली, उत्तर प्रदेश
पत्रकार: अरविंद कौशिक 

#samjhobharat
📞 8010884848
🌐 www.samjhobharat.com
✉️ samjhobharat@gmail.com

No comments:

Post a Comment