थानाभवन (शामली)। नगर पंचायत थानाभवन एवं जिला गंगा समिति शामली के संयुक्त तत्वावधान में थानाभवन क्षेत्र में स्थित के तट पर विशेष सफाई अभियान एवं स्वच्छता बैठक का आयोजन किया गया। अभियान का उद्देश्य नदी को स्वच्छ एवं प्रदूषण-मुक्त बनाए रखने के साथ-साथ जनसहभागिता के माध्यम से स्वच्छ गंगा अभियान को और अधिक प्रभावी बनाना रहा।
कार्यक्रम की जानकारी देते हुए अधिशासी अधिकारी जितेंद्र राणा ने बताया कि नदी किनारे फैले कूड़े-कचरे की साफ-सफाई कराई गई तथा नालों और नालियों की नियमित सफाई को लेकर विस्तृत चर्चा की गई। उन्होंने कहा कि नालों से निकलने वाला गंदा पानी सीधे नदी में न पहुंचे, इसके लिए निरंतर निगरानी रखी जा रही है और आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जा रही हैं।
जनजागरूकता पर रहा विशेष जोर
स्वच्छता बैठक के दौरान स्थानीय नागरिकों को नदी में कूड़ा-कचरा न डालने, प्लास्टिक का प्रयोग कम करने और स्वच्छता को अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाने के लिए प्रेरित किया गया। इस अवसर पर उपस्थित लोगों को स्वच्छ गंगा शपथ भी दिलाई गई, जिसमें सभी ने गंगा सहित अन्य नदियों को स्वच्छ रखने का संकल्प लिया।
अधिकारियों व नागरिकों की रही सक्रिय सहभागिता
इस अभियान में नगर पंचायत के अधिकारी व कर्मचारी, जिला गंगा समिति के प्रतिनिधि तथा स्थानीय नागरिकों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। सफाई अभियान को सफल बनाने में स्वच्छता प्रभारी मनीष कुमार शर्मा, वसीक अहमद, लिपिक संजय कुमार और शुभम कुमार सहित अन्य कर्मचारियों की सराहनीय भूमिका रही।
कार्यक्रम के अंत में अधिकारियों ने कहा कि इस प्रकार के अभियान आगे भी निरंतर चलाए जाएंगे, ताकि नदी को स्वच्छ रखने के साथ-साथ लोगों में पर्यावरण के प्रति जागरूकता को और मजबूत किया जा सके।
“समझो भारत” राष्ट्रीय समाचार पत्रिका के लिए
थानाभवन, जिला शामली (उत्तर प्रदेश) से पत्रकार पंकज उपाध्याय की खास रिपोर्ट
#samjhobharat
📞 8010884848
🌐 www.samjhobharat.com
✉️ samjhobharat@gmail.com
No comments:
Post a Comment