स्योहारा में अज्ञात युवती का शव मिलने से मचा हड़कंप


स्योहारा (बिजनौर) 
स्योहारा थाना क्षेत्र के ग्राम महमूदपुर में उस समय सनसनी फैल गई जब रविवार सुबह ग्रामीणों ने सड़क किनारे स्थित आम के बाग के पास एक अज्ञात युवती का शव पड़ा हुआ देखा। शव दिखाई देने की खबर जंगल में आग की तरह फैल गई और कुछ ही देर में मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीण इकट्ठा हो गए, जिससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया।

स्थानीय लोगों द्वारा सूचना दिए जाने पर स्योहारा थाना पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक युवती की उम्र लगभग 30 वर्ष के आसपास बताई जा रही है। शव की पहचान होने के बाद परिजनों में कोहराम मच गया और परिवार के सदस्य रो-रोकर बेहाल नजर आए।

घटनास्थल पर मौजूद लोगों के अनुसार युवती का शव संदिग्ध परिस्थितियों में पाया गया है, जिससे क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं। हालांकि प्रारंभिक जांच में मौत के कारणों का स्पष्ट पता नहीं चल सका है। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए हर पहलू से जांच शुरू कर दी है।

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मृत्यु के वास्तविक कारणों का खुलासा हो सकेगा। फिलहाल पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है और सभी संभावित पहलुओं पर जांच जारी है।


“समझो भारत” राष्ट्रीय समाचार पत्रिका के लिए स्योहारा, जिला बिजनौर (उत्तर प्रदेश) से
पत्रकार: शमशाद मालिक की खास रिपोर्ट

📞 8010884848
🌐 www.samjhobharat.com
📧 samjhobharat@gmail.com

No comments:

Post a Comment