सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी प्रवर्तन बिजनौर गौरी शंकर ठाकुर द्वारा उत्तम शुगर मिल, बड़कातपुर में गन्ना परिवहन में संचालित वाहनों की प्रति प्रवर्तन कार्यवाही की गयी। साथ ही उनके द्वारा प्रत्येक
वाहन चालक को निर्देशित किया गया कि वह अपने वाहन मैं ओवर हाइट या बॉडी से अधिक गन्ने की ढुलाई न करें, बॉडी से अधिक मात्रा में संचालित करने पर वह बाहर की ओर चारों तरफ से निकल के मार्ग पर गिरता है जिससे अन्य वाहन चालकों खासकर दो पहिया वाहन चालक, कार चालक को वाहन चलाते समय समस्या का सामना करना पड़ता है एवं इससे दुर्घटनाएं भी घटित होती हैं। उक्त अभियान में सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी प्रवर्तन के साथ संयुक्त रूप से यातायात प्रभारी श्री रवि नयन एवं उनकी टीम ने भी कार्यवाही की।
इसके अतिरिक्त वहां मौजूद वाहन चालकों एवं शुगर मिल प्रबंधक को यह भी निर्देशित किया गया कि वह अपने वाहनों में पीछे की ओर रिफ्लेक्टर युक्त 4 मीटर लाल साटन कपड़ा लगाकर ही वाहन का संचालन करना सुनिश्चित करें। साथ ही स्कूली वाहनों की संचालन के समय, गन्ना ट्रकों के संचालन को गन्ना सेंटर से कम करें।
मिल प्रबंधन द्वारा इन सभी मुद्दों पर सहमति व्यक्त की गयी।
@ SAMJHO BHARAT
Nitin Chauhan -7017912134



No comments:
Post a Comment