मिशन शक्ति के तहत महिला खिलाड़ियों को प्रोत्साहन राशि प्रदान
बिजनौर, 22 दिसंबर 2025: मिशन शक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत आज जिलाधिकारी श्रीमती जसजीत कौर ने खेलों के क्षेत्र में उत्कर्ष दिखा रही 10 प्रतिभावान महिला खिलाड़ियों को प्रोत्साहन राशि वितरित कर महिला सशक्तिकरण व खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर कुल ₹ 25,000/- की धनराशि खिलाड़ियों को प्रदान की गई।
जिलाधिकारी श्रीमती कौर ने कहा कि “मिशन शक्ति के माध्यम से हमारी बेटियाँ खेलों में नए आयाम स्थापित कर रही हैं। खेलों के प्रति उनका समर्पण व जोश काबिले तारीफ है। जिला प्रशासन द्वारा ज़िले की खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करता रहेगा ताकि वे राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर बिजनौर का नाम रौशन कर सकें।”
प्रोत्साहित खिलाड़ियों में कु0 साक्षी, कु0 तनीशा, कु0 तनु, कु0 तानिया, कु0 सोनी, कु0 शालिनी रावत, कु0 सारिका रावत, कु0 विधि चौहान, कु0 भूमि चन्द्रा तथा कु0 परी चन्द्रा शामिल हैं।
कार्यक्रम में राजकुमार, जिला क्रीड़ाधिकारी बिजनौर, हिमांशु, सहायक जिला खेल कार्यालय, चित्रा चौहान (हॉकी प्रशिक्षिका) एवं फिरोज खान (कायकिंग/कैनोइंग प्रशिक्षक) उपस्थित रहे।
@ SAMJHO BHARAT
Nitin Chauhan -7017912134



No comments:
Post a Comment