ओवरलोड गन्ना वाहनों की लापरवाही बनी जानलेवा स्योहारा में एम्बुलेंस जाम में फंसी, प्रशासनिक व्यवस्था पर उठे गंभीर सवाल


स्योहारा / बिजनौर (उ.प्र.) स्योहारा क्षेत्र में गन्ना सीजन के दौरान सड़कों पर दौड़ रहे ओवरलोड ट्रैक्टर-ट्रॉलियों ने एक बार फिर प्रशासनिक लापरवाही की पोल खोल दी है। ताजा मामला उस वक्त सामने आया जब गन्ने से भरे ओवरलोड वाहनों के कारण सड़क पर जाम लग गया और एक एम्बुलेंस उसी जाम में फंस गई। सायरन बजने के बावजूद एम्बुलेंस को रास्ता नहीं मिल सका, जिससे मरीज को समय पर अस्पताल पहुंचाने में गंभीर दिक्कतों का सामना करना पड़ा।

घटना के दौरान सड़क पर लंबा जाम लग गया। एम्बुलेंस चालक लगातार रास्ता देने की अपील करता रहा, लेकिन ओवरलोड ट्रैक्टर-ट्रॉलियों की भरमार के चलते हालात जस के तस बने रहे। इस दौरान न सिर्फ मरीज की जान जोखिम में रही, बल्कि आम राहगीरों को भी घंटों तक परेशान होना पड़ा।

स्थानीय लोगों का कहना है कि गन्ना सीजन शुरू होते ही ओवरलोड ट्रैक्टर-ट्रॉलियों का संचालन खुलेआम किया जा रहा है। नियमों की खुलेआम अनदेखी हो रही है, लेकिन प्रशासन और परिवहन विभाग की ओर से न तो नियमित चेकिंग हो रही है और न ही कोई ठोस कार्रवाई दिखाई दे रही है। लोगों ने सवाल उठाया कि जब एम्बुलेंस जैसी आपातकालीन सेवाएं भी सुरक्षित नहीं हैं, तो आम आदमी की सुरक्षा की गारंटी कौन देगा?

घटना के बाद क्षेत्रवासियों में गहरा रोष देखने को मिला। लोगों ने ओवरलोड वाहनों के खिलाफ सख्त कार्रवाई, नियमित निगरानी, और आपातकालीन सेवाओं के लिए अलग कॉरिडोर या प्राथमिकता व्यवस्था लागू करने की मांग की है। उनका कहना है कि यदि समय रहते इस गंभीर समस्या पर ध्यान नहीं दिया गया, तो भविष्य में कोई बड़ी अनहोनी होने से इंकार नहीं किया जा सकता।

यह घटना न सिर्फ स्थानीय प्रशासन बल्कि परिवहन विभाग के लिए भी एक स्पष्ट चेतावनी है कि कागजी आदेशों और नियमों से नहीं, बल्कि ज़मीन पर सख्त और ईमानदार कार्रवाई से ही आम जनता की जान बचाई जा सकती है।


"समझो भारत" राष्ट्रीय समाचार पत्रिका के लिए
स्योहारा, जिला बिजनौर (उत्तर प्रदेश) से
पत्रकार: शमशाद मालिक की खास रिपोर्ट

#samjhobharat
📞 8010884848
🌐 www.samjhobharat.com
✉️ samjhobharat@gmail.com



No comments:

Post a Comment