शामली (उत्तर प्रदेश)।जनपद शामली के कलेक्ट्रेट परिसर में शुक्रवार को उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब चकबंदी कार्यालय पर तारीख पर पहुंची एक महिला ने आत्महत्या का प्रयास कर लिया। आठ बीघा भूमि से जुड़े लंबे समय से चल रहे मुकदमे और उससे उपजे आर्थिक संकट से परेशान महिला ने खुद पर मिट्टी का तेल छिड़क लिया। गनीमत रही कि मौके पर मौजूद सुरक्षाकर्मियों और पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए महिला को सुरक्षित बचा लिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कांधला क्षेत्र के गांव सुन्ना निवासी लगभग 40 वर्षीय महिला संगीता अपने पति के साथ चकबंदी कार्यालय पहुंची थी। महिला जमीन से जुड़े मुकदमे की सुनवाई को लेकर पहले से ही मानसिक दबाव में थी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कार्यालय परिसर में अचानक महिला द्वारा मिट्टी का तेल छिड़कने से हड़कंप मच गया और लोग इधर-उधर भागने लगे।मौके पर मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने तुरंत स्थिति को संभालते हुए महिला को काबू में लिया और उसे सुरक्षित स्थान पर ले जाया गया। इसके बाद महिला ने रोते-बिलखते हुए अपनी आपबीती सुनाई। सूत्रों के मुताबिक महिला के परिवार की आठ बीघा जमीन को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा है। महिला पक्ष द्वारा दो बार मुकदमा जीतने के बावजूद विपक्ष ने तीसरी बार नया केस दायर कर दिया, जिसकी सुनवाई अभी चल रही है।
महिला का कहना है कि मुकदमेबाजी के कारण परिवार की आर्थिक हालत बेहद खराब हो चुकी है। बच्चों की स्कूल फीस तक जमा नहीं हो पा रही, जिससे मानसिक तनाव और बढ़ गया है। हालात से टूटकर महिला ने यह आत्मघाती कदम उठाने की कोशिश की।
घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें महिला रोते हुए अपनी पीड़ा व्यक्त करती नजर आ रही है। हालांकि पुलिस इस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।
इस संबंध में थानाध्यक्ष आदर्श मंडी बीनू चौधरी ने बताया कि महिला द्वारा मिट्टी का तेल छिड़कने की सूचना मिली थी। मामले से कांधला थाना पुलिस को अवगत कराते हुए महिला और उसके पति को उनके सुपुर्द कर दिया गया है। आगे की कार्रवाई नियमानुसार की जा रही है।
आत्महत्या से संबंधित आवश्यक डिस्क्लेमर
यह समाचार केवल सूचना और जनहित के उद्देश्य से प्रकाशित किया गया है। आत्महत्या किसी भी समस्या का समाधान नहीं है। यदि आप या आपके आसपास कोई व्यक्ति मानसिक तनाव, अवसाद या आत्मघाती विचारों से जूझ रहा है, तो कृपया तुरंत विशेषज्ञ सहायता लें।भारत में आप AASRA हेल्पलाइन (24×7): 91-9820466726 या नजदीकी मानसिक स्वास्थ्य विशेषज्ञ/सरकारी सहायता केंद्र से संपर्क कर सकते हैं। समय पर मदद जीवन बचा सकती है।
✍️ रिपोर्ट
पत्रकार ज़मीर आलम
सलाम खाकी | शामली, उत्तर प्रदेश
पत्रकार शौकीन सिद्दीकी
समझो भारत | शामली, उत्तर प्रदेश
No comments:
Post a Comment