एसडीएस स्कूल के छात्रों का चोखी ढाणी शैक्षणिक भ्रमण भ्रमण के दौरान संस्कृति से रूबरू होकर गदगद हुए छात्र

बिड़ौली/झिंझाना। एसडीएस स्कूल द्वारा विद्यार्थियों के शैक्षणिक, मानसिक एवं सांस्कृतिक विकास को ध्यान में रखते हुए एक दिवसीय शैक्षणिक भ्रमण का आयोजन किया गया। इसके अंतर्गत विद्यार्थियों को राजस्थान के प्रसिद्ध सांस्कृतिक एवं पर्यटन स्थल चोखी ढाणी ले जाया गया। भ्रमण के दौरान छात्रों ने विभिन्न गतिविधियों का भरपूर आनंद लिया।

इस शैक्षणिक भ्रमण का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को पुस्तकीय ज्ञान के साथ-साथ भारतीय संस्कृति, परंपराओं एवं ग्रामीण जीवनशैली से परिचित कराना था। चोखी ढाणी में विद्यार्थियों ने राजस्थानी लोक संस्कृति की जीवंत झलक देखी। वहां आयोजित पारंपरिक लोक नृत्य, लोक संगीत, कठपुतली नृत्य, जादू कार्यक्रम एवं पारंपरिक खेलों ने विद्यार्थियों को अत्यंत आकर्षित किया।

विद्यार्थियों ने ऊंट सवारी, बैलगाडी भ्रमण तथा पारंपरिक हस्तशिल्प को नजदीक से देखा और समझा। साथ ही उन्हें राजस्थान के प्रसिद्ध पारंपरिक व्यंजनों का स्वाद लेने का अवसर भी प्राप्त हुआ, जिससे वे राज्य की खानपान संस्कृति से भलीभांति परिचित हुए।

विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाओं की देखरेख में भ्रमण संपन्न हुआ। विद्यालय प्रबंधक श्रीपाल आर्य ने बताया कि इस प्रकार के शैक्षणिक भ्रमण विद्यार्थियों के आत्मविश्वास को बढाने के साथ-साथ उनके अनुभव और व्यवहारिक ज्ञान में भी वृद्धि करते हैं। 

भ्रमण पर प्रधानाचार्य सतीश भटनागर, स्कूल प्रबंधक श्रीपाल आर्य, चेयरमैन डा लोकेश तोमर, प्रदीप शर्मा, आकाश तोमर, भुजवीर, मोहित गर्ग, आदित्य शर्मा, विनय, चेतना, पूनम मालिक, सीमा, हिमांशी मलिक आदि रहे। "समझो भारत" राष्ट्रीय समाचार पत्रिका के लिए पत्रकार शाकिर अली की रिपोर्ट 
#samjhobharat 
8010884848

No comments:

Post a Comment