बीकानेर।पीबीएम चिकित्सालय में नर्सिंग सेवाओं को सुदृढ़ करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए वरिष्ठ नर्सिंग अधिकारी सीताराम बंजारा को पुनः जिला मुख्य नर्सिंग अधीक्षक पद की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इससे पूर्व इस पद पर कार्यरत सीमा कुमारी नवंबर माह में राजकीय सेवा से सेवानिवृत्त हो चुकी हैं, जिसके बाद यह पद रिक्त था।
सीताराम बंजारा बीकानेर की वरिष्ठता सूची में सबसे वरिष्ठ अधिकारियों में शामिल हैं। उनकी कार्यशैली को सदैव अनुशासित, प्रभावी और समन्वयपूर्ण माना जाता रहा है। चिकित्सालय के चिकित्सकों, वरिष्ठ नर्सिंग अधिकारियों एवं नर्सिंग स्टाफ के साथ उनका गहरा जुड़ाव रहा है, जिसका सकारात्मक प्रभाव अस्पताल की कार्यप्रणाली पर स्पष्ट रूप से देखने को मिला है।
पीबीएम अधीक्षक बीसी घीया ने शनिवार को आदेश जारी कर सीताराम बंजारा को जिला मुख्य नर्सिंग अधीक्षक पद पर नियुक्त किया। आदेश जारी होते ही अस्पताल परिसर में खुशी का माहौल देखने को मिला। विभिन्न नर्सिंग संगठनों की ओर से उनका माल्यार्पण कर एवं मुंह मीठा कराकर स्वागत किया गया।
इस अवसर पर सुरेश कुमार चौधरी, शैलैन्द गहलोत, पवन शर्मा, राजेंद्र बेनीवाल, श्रवण पंकज सिंघल, कांतिलाल बिनावरा, नर्सिंग अध्यक्ष रविन्द्र विश्नोई, राकेश बिस्सा, कुलदीप सिहाग, सुनील शर्मा, शाजी भारद्वाज, सरोज रावत, सुरेश सिंह कोठारी, दिनेश कडेला, देवेन्द्र तोमर, समाजसेवी नंदकिशोर कोठारी सहित चिकित्सालय के विभिन्न ब्लॉकों के नर्सिंग अधिकारियों ने बंजारा का स्वागत व सम्मान किया।
नर्सिंग संगठनों का कहना है कि सीताराम बंजारा के अनुभव और नेतृत्व से पीबीएम चिकित्सालय की नर्सिंग सेवाओं को नई दिशा मिलेगी और मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध होंगी।
“समझो भारत” राष्ट्रीय समाचार पत्रिका के लिए बीकानेर, राजस्थान से पत्रकार कृष्णपाल सिंह की खास रिपोर्ट
#samjhobharat
📞 8010884848
🌐 www.samjhobharat.com
✉️ samjhobharat@gmail.com
No comments:
Post a Comment