स्योहारा (बिजनौर) स्थित में बाल स्वास्थ्य पोषण माह का विधिवत शुभारंभ किया गया। इस अभियान की शुरुआत चिकित्सा अधीक्षक द्वारा एक बच्चे को विटामिन-ए की खुराक पिलाकर की गई। शासन से प्राप्त निर्देशों के तहत यह अभियान आज से शुरू होकर एक माह तक चलाया जाएगा।
बच्चों को रोगों से बचाने की दिशा में अहम कदम
डॉ. बी.के. स्नेही ने बताया कि बाल स्वास्थ्य पोषण माह के अंतर्गत 9 माह से 5 वर्ष तक के सभी बच्चों को उनकी आयु के अनुसार विटामिन-ए की खुराक दी जाएगी। यह अभियान पूरे जनपद के साथ-साथ स्योहारा ब्लॉक के सभी उपकेंद्रों पर संचालित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि विटामिन-ए की खुराक बच्चों को रतौंधी समेत कई गंभीर बीमारियों से बचाने में सहायक होती है और उनकी रोग प्रतिरोधक क्षमता को मजबूत बनाती है।
उन्होंने जानकारी दी कि यह अभियान वर्ष में दो बार चलाया जाता है। पहला चरण जुलाई माह में पूरा किया जा चुका है, जबकि दूसरा चरण वर्तमान में प्रारंभ हुआ है। टीकाकरण सत्रों, ग्राम स्वास्थ्य स्वच्छता एवं पोषण दिवस तथा शहरी स्वास्थ्य स्वच्छता एवं पोषण दिवस के दौरान बच्चों को यह खुराक पिलाई जाएगी। सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर विटामिन-ए की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित कर ली गई है।
पोषण, स्तनपान और टीकाकरण पर विशेष जोर
अभियान के अंतर्गत बच्चों का वजन मापना, जन्म के बाद एक घंटे के भीतर स्तनपान शुरू कराना, छह माह तक केवल स्तनपान तथा उसके बाद स्तनपान के साथ अनुपूरक अर्ध-ठोस आहार देने के प्रति माताओं को जागरूक किया जाएगा। साथ ही गर्भवती महिलाओं को आयोडीन युक्त नमक के सेवन और बच्चों के नियमित टीकाकरण के महत्व की जानकारी दी जाएगी।
कार्यक्रम में उपस्थित ने कहा कि बच्चों के समुचित विकास के लिए उनके भोजन में हरी पत्तेदार सब्ज़ियां, फल, सलाद और पौष्टिक आहार अवश्य शामिल किया जाना चाहिए।
28 उपकेंद्रों पर माइक्रो प्लान के तहत होगा अभियान
डॉ. स्नेही ने बताया कि स्योहारा ब्लॉक के 28 उपकेंद्रों की सभी ग्राम सभाओं में माइक्रो प्लान के अनुसार क्षेत्रीय एएनएम, आशा कार्यकर्ता और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के सहयोग से बच्चों को विटामिन-ए की खुराक पिलाई जाएगी। उन्होंने बताया कि विटामिन-ए वसा में घुलनशील तत्व है, जो बच्चों के शारीरिक और मानसिक विकास के लिए अत्यंत आवश्यक है।
इस अवसर पर चीफ फार्मासिस्ट जितेंद्र रावत, हेल्थ सुपरवाइजर वीर सिंह, राजेश कुमार, फार्मासिस्ट योगेश, हरीश, प्रदीप, एएनएम अनीता, एआरओ आलोक कुमार, बीपीएम शालिनी बिश्नोई, डीईओ राशि, एएनएम अंकुर सहित अन्य स्वास्थ्यकर्मी उपस्थित रहे।
“समझो भारत” राष्ट्रीय समाचार पत्रिका के लिए
स्योहारा, जिला बिजनौर (उत्तर प्रदेश) से पत्रकार शमशाद मालिक की खास रिपोर्ट
#samjhobharat
📞 8010884848
🌐 www.samjhobharat.com
✉️ samjhobharat@gmail.com
No comments:
Post a Comment