बिडोली, झिंझाना । शनिवार की शाम बिडौली क्षेत्र के ग्राम काला माजरा निवासी प्रताप सिंह पुत्र रहतु सिंह किसी कार्य से गांव से बिडौली चौक पहुँचा था, जहाँ उसका पर्स गुम हो गया। प्रताप ने पर्स की काफी तलाश की, लेकिन न मिलने पर वह निराश होकर गाँव वापस लौट आया। प्रताप के अनुसार पर्स में ₹1100 नगद के साथ आधार कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस समेत कई जरूरी कागजात थे, जिनके खो जाने से वह काफी परेशान था।
इसी दौरान रविवार की सुबह गुजरपुर निवासी युवक इरशाद पुत्र मामन को बिडौली चौक के पास यह पर्स मिला। पर्स में मिले आधार कार्ड से पहचान कर इरशाद ने मानवता का परिचय देते हुए उसी सुबह प्रताप सिंह के घर पहुँचकर पर्स, पैसे और सभी आईडी दस्तावेज सुरक्षित लौटा दिए।
अपना पर्स और जरूरी दस्तावेज वापस पाकर प्रताप सिंह बेहद खुश नजर आया। उसने बताया कि पैसों की तो कोई बात नहीं थी लेकिन आईडी दोबारा बनवाने में काफी परेशानी होती। शुक्र है इरशाद का, जिसने मिलते ही मेरा पर्स घर आकर लौटा दिया।इरशाद की ईमानदारी और नेकदिली की यह घटना पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है।
"समझो भारत" राष्ट्रीय समाचार पत्रिका के लिए पत्रकार शाकिर अली की ख़ास रिपोर्ट
#samjhobharat
8010884848
No comments:
Post a Comment