पूर्व प्रधान इसरार के सहयोग से दो दिन बाद बदल गया फुका ट्रांसफार्मर लोगों ने ली राहत की सांस

बिड़ौली। बिडौली सादात में दो दिन से फुका विधुत ट्रांसफार्मर खराब था। जो पूर्व प्रधान इसरार के सहयोग से बदला गया ग्राम वासियों ने राहत की सांस ली। जानकारी के अनुसार पूर्व प्रधान के भाई कासिम ने बताया कि  विधुत लाइट से आवसक काम किये जाते है जो बंद थे ग्राम वासियो को बिजली न आने से दिक्कत का सामना करना पड़ रहा था।

जनपद शामली के गांव बिडौली सादात में तालाब के किनारे 100 केवीए का ट्रांसफार्मर रखा है, जो लगभग दो दिन से शॉर्ट सर्किट होने के कारण खराब हो गया था। यह ट्रांसफार्मर पूर्व प्रधान इसरार, हाफिज इनाम प्रदेश सचिव विधुत विभाग के सहयोग से रविवार को संविदाकर्मियों द्वारा बदला गया। बिजली चालू होने से ग्राम वासियों ने राहत की सांस ली। "समझो भारत" राष्ट्रीय समाचार पत्रिका के लिए शाकिर अली की रिपोर्ट 
#samjhobharat 
8010884848

No comments:

Post a Comment