रन फॉर यूनिटी: सरदार पटेल के आदर्शों के संकल्प के साथ रुड़की में दौड़ी एकता की राह

रूड़की, उत्तराखंड से गुलवेज आलम की विशेष रिपोर्ट | समझो भारत राष्ट्रीय समाचार पत्रिका

स्वतंत्र भारत के प्रथम गृह मंत्री और राष्ट्र की एकता के शिल्पी लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर रुड़की का नेहरू स्टेडियम आज एकता, उत्साह और राष्ट्रभक्ति के रंग में सराबोर दिखाई दिया। “रन फॉर यूनिटी” कार्यक्रम के अंतर्गत आयोजित इस भव्य समारोह में युवाओं, सामाजिक कार्यकर्ताओं, स्थानीय नागरिकों और भाजपा कार्यकर्ताओं ने बड़ी संख्या में भाग लेकर एकता व अखंडता का सशक्त संदेश दिया।

सरदार पटेल के आदर्श—युवा पीढ़ी के लिए प्रेरणास्रोत

कार्यक्रम की मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद डॉ. कल्पना सैनी ने अपने प्रेरक संबोधन में सरदार पटेल की अद्भुत राजनीतिक कुशलता और उनके दृढ़ संकल्प को याद करते हुए कहा कि उन्होंने 562 रियासतों को जोड़कर आधुनिक भारत की मजबूत नींव रखी।
उन्होंने कहा—“आज का युवा राष्ट्र निर्माण के मार्ग पर आगे बढ़ रहा है, ऐसे में सरदार पटेल के जीवन से प्रेरणा लेना अत्यंत आवश्यक है।”

भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ. मधु सिंह ने सरदार पटेल के जीवन को अनुशासन, त्याग और राष्ट्रवाद का प्रतीक बताते हुए उपस्थित जनसमूह का आभार व्यक्त किया और कहा कि आम नागरिकों की सहभागिता से राष्ट्रभक्ति का संदेश और मजबूत होता है।

एकता की शपथ—राष्ट्रहित का संकल्प

ज्वाइंट मजिस्ट्रेट दीपक रामचंद्र शेट और मेयर अनीता देवी अग्रवाल ने सभी धावकों को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई।
भाजपा जिला महामंत्री अक्षय प्रताप सिंह ने कहा कि रन फॉर यूनिटी जैसे कार्यक्रम युवाओं में देशप्रेम की भावना को गहरा करते हैं और सामाजिक एकता को सुदृढ़ बनाते हैं।

वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी ने बढ़ाई शोभा

कार्यक्रम में भाजपा किसान आयोग के उपाध्यक्ष चौधरी अजीत सिंह, माटी कला बोर्ड के उपाध्यक्ष शोभाराम प्रजापति, प्रदेश उपाध्यक्ष राकेश गिरी, भाजपा नेता ललित मोहन अग्रवाल, जिला महामंत्री सागर गोयल, उपाध्यक्ष संजय अरोड़ा, वरिष्ठ नेता चौधरी धीर सिंह, चौधरी भीम सिंह, जिला मंत्री सतीश सैनी, सचिन झबरेडी, प्रतिभा चौहान, कोषाध्यक्ष नितिन गोयल, मीडिया प्रभारी पंकज नंदा, प्रमोद चौधरी, गौरव कौशिक, संजय त्यागी, युवा मोर्चा के जिला महामंत्री गोविंद पाल, मंडल अध्यक्ष सुमित अग्रवाल सहित भारी संख्या में पदाधिकारी उपस्थित रहे।


निष्कर्ष: सरदार पटेल के सपनों का भारत—एकता की धड़कन

“रन फॉर यूनिटी” केवल एक दौड़ नहीं, बल्कि यह राष्ट्रीय एकता, अखंडता और सरदार पटेल के आदर्शों के प्रति समर्पण का प्रतीक बनकर सामने आया।
रूड़की की जनता ने यह संदेश दिया कि सरदार पटेल द्वारा स्थापित एकता और देशभक्ति की नींव सदैव अडिग रहेगी।


“समझो भारत” राष्ट्रीय समाचार पत्रिका
रूड़की, उत्तराखंड से गुलवेज की खास रिपोर्ट
📞 8010884848
🌐 www.samjhobharat.com
✉️ samjhobharat@gmail.com

#samjhobharat

No comments:

Post a Comment