लायंस क्लब का अनूठा मानव सेवा अभियान: छुटमलपुर में रक्तदान व नेत्रदान शिविर का सफल आयोजन

छुटमलपुर, सहारनपुर से अरविंद कौशिक की विशेष रिपोर्ट | समझो भारत राष्ट्रीय समाचार पत्रिका

मानव सेवा ही सर्वोत्तम धर्म है—इसी भावना को साकार करते हुए लायंस क्लब छुटमलपुर ने शनिवार को मित्तल क्लिनिक, सहारनपुर रोड पर रक्तदान व नेत्रदान शिविर का सफल आयोजन किया। शिविर का शुभारंभ MJF लायन रजत भोला (रीजन चेयर पर्सन) एवं जोन चेयर पर्सन लायन सुमित चोपड़ा ने रिबन काटकर व माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया।

नेत्रदान और रक्तदान—जीवन बचाने की अनमोल पहल

मुख्य अतिथियों ने नेत्रदान और रक्तदान को मानवता की सबसे बड़ी सेवा बताते हुए लोगों को बड़े उत्साह के साथ भाग लेने के लिए प्रेरित किया।
शिविर में कुल 75 लोगों ने भाग लिया, जिनमें से—

  • 19 लोगों ने रक्तदान किया
  • 12 लोगों ने नेत्रदान के फॉर्म भरे
  • 1 व्यक्ति ने अपनी संपूर्ण देह (Body Donation) का संकल्प लिया

नेत्रदान फॉर्म रोशनी नेत्र बैंक सोसायटी सहारनपुर की टीम—अध्यक्ष डॉ. सूरज जैन और शिला कश्यप—द्वारा भरे गए।

लायंस क्लब की टीम ने निभाई अहम भूमिका

कार्यक्रम को सफल बनाने में लायंस क्लब के पदाधिकारी और सदस्यों का महत्वपूर्ण योगदान रहा। इनमें प्रमुख रूप से शामिल रहे—
अध्यक्ष लायन सतीश राठौर,
सचिव MJF लायन डॉ. विनोद कुमार मित्तल,
कोषाध्यक्ष लायन अनिल सैनी,
चेयरमैन डॉ. दीपक ठक्कर,
लायन राजबीर सिंह, लायन नरेश खुराना,
लायन डॉ. मेजर मोलक राम चौधरी,
लायन मुकेश गुप्ता, लायन डॉ. नेहरू लाल शर्मा,
राजकुमार मित्तल, सावन सिंह आदि।

शिविर का संचालन लायन मुकेश गुप्ता द्वारा मास्टर ऑफ सेरेमनी के रूप में किया गया।

वृक्षारोपण से प्रकृति संरक्षण का संदेश

कार्यक्रम के दौरान पर्यावरण संरक्षण की दिशा में सराहनीय कदम उठाते हुए मुख्य अतिथि के कर-कमलों से नीम के पौधे का रोपण किया गया।

रक्तदाताओं का सम्मान

रक्तदान टीम—जिला हॉस्पिटल ब्लड बैंक सहारनपुर की डॉ. प्रियंका प्रभाकर और आबिद हुसैन—ने पूरे आयोजन का संचालन किया।
रक्तदान करने वालों में शामिल रहे—
शुभम मित्तल, प्रशांत चौहान, पंकज चावला, नितिन, सूरज, रहमान, डॉ. दीपक ठक्कर, महफूज, भूपेंद्र, विपिन, प्रदीप, मोहित गोयल, अमित कुमार, सचित्र आदि।
सभी रक्तदाताओं को रक्तदान प्रमाणपत्र प्रदान किए गए।


निष्कर्ष: सेवा ही संगठन का उद्देश्य

लायंस क्लब द्वारा आयोजित यह शिविर न केवल रक्त व नेत्रदान का संदेश देता है, बल्कि समाज में जीवनदान, सेवा और मानवता के मूल्यों को मजबूत करता है।
छुटमलपुर की यह पहल पूरे क्षेत्र के लिए प्रेरणास्रोत है।


“समझो भारत” राष्ट्रीय समाचार पत्रिका
छुटमलपुर, सहारनपुर (उ.प्र.) से अरविंद कौशिक की खास रिपोर्ट
📞 8010884848
🌐 www.samjhobharat.com
✉️ samjhobharat@gmail.com

#samjhobharat

No comments:

Post a Comment