मेरठ, उत्तर प्रदेश से ज़मीर आलम की विशेष रिपोर्ट | समझो भारत राष्ट्रीय समाचार पत्रिका
मिशन शक्ति के अंतर्गत शहीद मंगल पांडे राजकीय महिला महाविद्यालय, मेरठ में आज दिनांक 17 नवंबर 2025 को “पोषित आहार” विषय पर एक प्रेरणादायक पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता का संयोजन महाविद्यालय के अंग्रेजी विभाग की प्रख्यात शिक्षिका प्रोफेसर मोनिका चौधरी द्वारा किया गया।
छात्राओं की उत्साहपूर्ण सहभागिता
प्रतियोगिता में छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और अपने रचनात्मक व जागरूकता से भरपूर पोस्टरों के माध्यम से संतुलित आहार एवं पोषण के महत्त्व का संदेश दिया।
कार्यक्रम के दौरान महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर (डॉ.) अंजू सिंह ने विजेता छात्राओं का उत्साहवर्धन किया और उन्हें भविष्य में भी ऐसे रचनात्मक आयोजनों में भाग लेने के लिए प्रेरित किया।
विजेता छात्राओं की घोषणा
निर्णायक मंडल—
डॉ. कुमकुम (जंतु विज्ञान विभाग)
और डॉ. राधा रानी (संगीत विभाग)
की उपस्थिति में विजेताओं की घोषणा की गई। प्रतियोगिता में—
- कुमारी अक्षिता एवं अमरीन जहाँ — प्रथम स्थान
- कुमारी रोजी मलिक — द्वितीय स्थान
- कुमारी मनीषा — तृतीय स्थान
- कुमारी आफरीन — सांत्वना पुरस्कार
को सम्मानित किया गया। छात्राओं के प्रतिभा प्रदर्शन ने कार्यक्रम की गरिमा में विशेष वृद्धि की।
निष्कर्ष: पोषण जागरूकता की एक सार्थक पहल
“पोषित आहार” पोस्टर प्रतियोगिता ने न केवल छात्राओं की सृजनात्मक प्रतिभा को एक मंच दिया, बल्कि उन्हें स्वस्थ जीवनशैली और पोषण के महत्त्व के प्रति जागरूक भी किया।
मिशन शक्ति के अंतर्गत महाविद्यालय द्वारा किया गया यह आयोजन महिला सशक्तिकरण और स्वास्थ्य जागरूकता की दिशा में एक सराहनीय कदम है।
“समझो भारत” राष्ट्रीय समाचार पत्रिका
मेरठ, उत्तर प्रदेश से पत्रकार ज़मीर आलम की खास रिपोर्ट
📞 8010884848
🌐 www.samjhobharat.com
✉️ samjhobharat@gmail.com
#samjhobharat
No comments:
Post a Comment