झिंझाना में तीन दिवसीय शालू स्मृति खेल महोत्सव का भव्य समापन

विभिन्न जनपदों की टीमों ने लिया उत्साहपूर्वक भाग, बलवन्ती देवी कन्या इंटर कॉलेज ने मारी बाजी

झिंझाना, शामली। झिंझाना में आयोजित तीन दिवसीय शालू स्मृति खेल महोत्सव का समापन खेल भावना, उत्साह और जोश से भरपूर माहौल में किया गया। इस खेल महोत्सव ने न सिर्फ खिलाड़ियों की प्रतिभा को मंच दिया, बल्कि स्थानीय स्तर पर खेल संवर्धन की उत्कृष्ट मिसाल भी पेश की।

देश-प्रदेश की कई टीमों ने बढ़-चढ़कर लिया हिस्सा

इस महोत्सव में झिंझाना, शामली, मुजफ्फरनगर, मेरठ, गाजियाबाद, बड़ौत, बागपत, सोनीपत (हरियाणा), सहारनपुर और खतौली की टीमों ने भाग लिया। तीन दिनों तक मैदान में खिलाड़ियों की जुझारू मानसिकता और शानदार खेल कौशल दर्शकों के आकर्षण का केंद्र बनी रही।

कई खेलों में दिखा खिलाड़ियों का दम, कबड्डी में कांधला की टीम विजेता

महोत्सव के दौरान खो-खो, कबड्डी, एथलेटिक्स, बैडमिंटन और कैरम क्वाइट जैसे कई लोकप्रिय खेलों का आयोजन किया गया।

  • कबड्डी प्रतियोगिता में जीजीआईसी कांधला की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए खिताब अपने नाम किया।
  • 100 मीटर दौड़ में रिया और मानवी ने अपने बेहतरीन प्रदर्शन से प्रथम स्थान हासिल कर दर्शकों की वाहवाही लूटी।
  • खो-खो प्रतियोगिता में एल.एमटी गाजियाबाद की टीम विजेता रही।

बलवन्ती देवी कन्या इंटर कॉलेज ने दोनों वर्गों में मारी बाजी

जूनियर और सीनियर दोनों ही वर्गों में बलवन्ती देवी कन्या इंटर कॉलेज की टीम ने उत्कृष्ट टीमवर्क और फिटनेस के दम पर प्रथम स्थान हासिल कर महोत्सव में अपनी धाक जमा दी।

विशिष्ट अतिथियों की मौजूदगी ने बढ़ाई कार्यक्रम की शोभा

समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में प्रदीप चौधरी, राकेश सैनी, किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष सतपाल चौधरी, उपाध्यक्ष बंटी चौधरी, ब्लॉक प्रमुख रामपाल सिंह सहित कई सम्मानित व्यक्तित्व मौजूद रहे।
निर्णायक मंडल में दुष्यंत, संजीव मलिक और अंकित चौधरी ने अपनी सेवाएँ दीं, जबकि खेलों के संचालन की जिम्मेदारी मोहित मलिक ने निभाई।

प्रबंध समिति और स्टाफ की मेहनत रंग लाई

महोत्सव के सफल आयोजन में खेल महोत्सव प्रबंधक इन्द्रपाल तोमर, अध्यक्ष लहणा सिंह, प्रधानाचार्या रेनू शर्मा तथा विद्यालय के समस्त स्टाफ की अहम भूमिका रही।
समापन के अवसर पर विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया और भविष्य में इसे और बड़े स्तर पर आयोजित करने का संकल्प लिया गया।


“समझो भारत” राष्ट्रीय समाचार पत्रिका के लिए झिंझाना, शामली से पत्रकार शाकिर अली की खास रिपोर्ट

#samjhobharat
📞 8010884848
🌐 www.samjhobharat.com
📧 samjhobharat@gmail.com



No comments:

Post a Comment