प्रभारी निरीक्षक कोतवाली सिविल लाइन रुड़की के कुशल नेतृत्व में पुलिस टीम ने गश्त एवं चेकिंग के दौरान नहर पटरी से ए टू ज की ओर जाने वाले रास्ते पर एक युवक को संदिग्ध अवस्था में पकड़ा। तलाशी लेने पर उसके पास से 60 शीशी प्रतिबंधित दवाई (कोडीन फास्फेट युक्त कफ सिरप) बरामद हुई।
आरोपी की पहचान भूपेंद्र कुमार पुत्र गुरु चरण लाल निवासी ग्राम बटोहा, पोस्ट किला, थाना धुरी सदर, जिला संगरूर (पंजाब) हाल निवासी बरना, जिला बरनाल, पंजाब के रूप में हुई। पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई प्रारंभ कर दी है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार ने टीम की सराहना करते हुए कहा कि मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा।
📍 रिपोर्ट — तसलीम अहमद, हरिद्वार (उत्तराखण्ड)
पुलिस विभाग को समर्पित देश की एकमात्र राष्ट्रीय समाचार पत्रिका
📰 “सलाम खाकी”
📞 8010884848
#salamkhaki #DrugFreeDevbhoomi #HaridwarPolice #RudkiPolice #NDPSAct #PoliceAction #SalamKhaki
No comments:
Post a Comment