कोतवाली सिविल लाइन रुड़की पुलिस की बड़ी कार्रवाई — 60 शीशी प्रतिबंधित कफ सिरप बरामद, एक आरोपी गिरफ्तार

रुड़की। मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड के ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025 के तहत जनपद हरिद्वार पुलिस द्वारा मादक पदार्थों की तस्करी के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान में कोतवाली सिविल लाइन पुलिस को बड़ी सफलता मिली है।

प्रभारी निरीक्षक कोतवाली सिविल लाइन रुड़की के कुशल नेतृत्व में पुलिस टीम ने गश्त एवं चेकिंग के दौरान नहर पटरी से ए टू ज की ओर जाने वाले रास्ते पर एक युवक को संदिग्ध अवस्था में पकड़ा। तलाशी लेने पर उसके पास से 60 शीशी प्रतिबंधित दवाई (कोडीन फास्फेट युक्त कफ सिरप) बरामद हुई।

आरोपी की पहचान भूपेंद्र कुमार पुत्र गुरु चरण लाल निवासी ग्राम बटोहा, पोस्ट किला, थाना धुरी सदर, जिला संगरूर (पंजाब) हाल निवासी बरना, जिला बरनाल, पंजाब के रूप में हुई। पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई प्रारंभ कर दी है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार ने टीम की सराहना करते हुए कहा कि मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा।

📍 रिपोर्ट — तसलीम अहमद, हरिद्वार (उत्तराखण्ड)
पुलिस विभाग को समर्पित देश की एकमात्र राष्ट्रीय समाचार पत्रिका
📰 “सलाम खाकी”
📞 8010884848
#salamkhaki #DrugFreeDevbhoomi #HaridwarPolice #RudkiPolice #NDPSAct #PoliceAction #SalamKhaki



No comments:

Post a Comment