युवक पर कांच की बोतल से जानलेवा हमला, हमलावरों ने दी जान से मारने की धमकी — घटना CCTV में कैद

शामली से शौकिन सिद्दीकी की रिपोर्ट, कैमरा मैन रामकुमार चौहान के साथ
#samjhobharat | www.samjhobharat.com | samjhobharat@gmail.com | 📞 8010884848


शामली। शहर के टंकी रोड क्षेत्र में उस समय हड़कंप मच गया जब एक युवक पर उसके ही पड़ोसी ने अपने साथियों के साथ मिलकर कांच की बोतल और ईंट से हमला कर दिया। मामला मामूली कहासुनी से शुरू होकर खूनखराबे तक पहुंच गया।

मिली जानकारी के अनुसार, 1 नवंबर 2025 की रात लगभग 9:30 बजे, टंकी रोड निवासी विपुल तोमर पुत्र मनोज तोमर अपने दो दोस्तों के साथ कार में सवार होकर रोकी पुत्र अनिल कुमार के घर पहुंचा। बताया जा रहा है कि विपुल तोमर एक आपराधिक प्रवृत्ति का व्यक्ति है और नशे आदि का आदी है।

जैसे ही विपुल ने रोकी को फोन कर “तेरे भाई के बारे में बात करनी है” कहकर बुलाया, रोकी घर से बाहर आया तो तीनों ने मिलकर गाली-गलौच शुरू कर दी। देखते ही देखते बात बढ़ी और उन्होंने ईंट व कांच की बीयर की बोतल से हमला कर दिया। हमले में रोकी गंभीर रूप से घायल हो गया।

घटना के दौरान जब शोर सुनकर परिजन बाहर आए, तो हमलावर जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। पूरी घटना आसपास लगे CCTV कैमरों में कैद हो गई, जिसका फुटेज अब पुलिस के पास मौजूद है।

पीड़ित के भाई शिवम पुत्र अनिल कुमार ने थाना आदर्श मंडी, शामली में लिखित शिकायत देकर आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है। शिवम ने कहा कि परिवार अब दहशत में है और उसने सुरक्षा की गुहार भी लगाई है।

स्थानीय लोगों में इस घटना को लेकर आक्रोश है। उनका कहना है कि शहर में आपराधिक तत्वों के हौसले बुलंद हैं, और अगर जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो हालात और बिगड़ सकते हैं।


📍रिपोर्टर: शौकिन सिद्दीकी, ब्यूरो चीफ – शामली
📸 कैमरा मैन: रामकुमार चौहान
🗞️ “समझो भारत” राष्ट्रीय समाचार पत्रिका के लिए विशेष रिपोर्ट
🌐 www.samjhobharat.com | ✉️ samjhobharat@gmail.com | ☎️ 8010884848



No comments:

Post a Comment