छुटमलपुर फतेहपुर में स्वच्छता अभियान ने पकड़ी रफ्तार, नगर की चमक बढ़ाने में जुटी अध्यक्ष शमा परवीन

छुटमलपुर फतेहपुर। नगर पंचायत प्रशासन की ओर से चलाए जा रहे स्वच्छता अभियान ने बुधवार को एक बार फिर गति पकड़ ली। नगर पंचायत अध्यक्ष शमा परवीन के निर्देशन और निगरानी में सफाई कर्मचारियों ने सुबह से ही कस्बे की गलियों, बाजारों और मुख्य मार्गों पर व्यापक सफाई अभियान चलाया। सड़कों पर झाड़ू लगाकर कूड़ा-कचरा हटाया गया तथा नालियों की सफाई कर जल निकासी व्यवस्था को सुचारू किया गया।

अध्यक्ष शमा परवीन ने बताया कि नगर को स्वच्छ और सुंदर बनाना उनका पहला लक्ष्य है। उन्होंने कहा कि सफाई व्यवस्था में लापरवाही किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी। हर वार्ड में नियमित सफाई सुनिश्चित करने के लिए अलग-अलग टीमों का गठन किया गया है। उन्होंने सफाई कर्मचारियों की मेहनत की सराहना करते हुए कहा कि नगर की स्वच्छता व्यवस्था बेहतर बनाए रखने में उनका योगदान सराहनीय है।

नगरवासियों ने भी नगर पंचायत की इस पहल की प्रशंसा करते हुए कहा कि वर्तमान अध्यक्ष शमा परवीन के नेतृत्व में सफाई व्यवस्था में उल्लेखनीय सुधार देखने को मिल रहा है। कस्बे की गलियां और बाजार अब पहले से अधिक स्वच्छ नजर आने लगे हैं।

अध्यक्ष ने लोगों से अपील की कि वे भी सफाई व्यवस्था में सहयोग करें और कूड़ा सड़क या नालियों में न फेंकें। उन्होंने कहा कि स्वच्छ नगर ही सुंदर नगर की पहचान है और सभी के सामूहिक प्रयास से छुटमलपुर फतेहपुर को एक आदर्श नगर पंचायत बनाया जा सकता है। रिपोर्ट - गुलवेज़ आलम 
#samjhobharat 
8010884848

No comments:

Post a Comment