जिलाधिकारी जसजीत कौर द्वारा गंगा कार्तिक मेले का स्थलीय निरीक्षण कर मेले को सुव्यवस्थित, सुरक्षित एवं शांतिपूर्वक संपन्न कराने के दिए निर्देश
मेले के दौरान आयोजित होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों में स्थानीय विधाओं एवं कलाकारों को दी जाएगी प्राथमिकता- जिलाधिकारी जसजीत कौर ।बिजनौर 28 अक्टूबर,2025 :- जिलाधिकारी जसजीत कौर द्वारा आज दोपहर 01:00 बजे विदुर कुटी गंगा घाट पर कार्तिक पूर्णिमा गंगा स्नान मेले को सुव्यवस्थित,
शांतिपूर्वक और सुविधाजनक रूप से संपन्न करने के लिए विदुर कुटी स्थित पुस्तकालय में आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत को निर्देशित किया कि मेले में आने वाले श्रद्धालुओं की सुख सुविधाओं, सुरक्षा व मेले में साफ-सफाई की समुचित व्यवस्था कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने अपर मुख्य अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा
कि मेले में पॉलिथीन का प्रयोग पूर्णतः प्रतिबंधित कराएं तथा मेले में समस्त प्रमुख स्थान पर सीसीटीवी कैमरे तथा वॉच टावर भी स्थापित करें। इस मौके पर मा० जिला पंचायत अध्यक्ष साकेंद्र प्रताप चौधरी ने कहा कि कार्तिक पूर्णिमा गंगा स्नान मेला पौराणिक धार्मिक पर्व है, जो हमें गंगा-जमुनी तहजीब की सीख देता है। उन्होंने कहा कि गंगा किनारे लगने वाले इस मेले की शुरुआत तम्बुओं से होती है, इसलिए इसे तंबुओं का शहर कहा जाता है। विदुर कुटी घाट पर चलने वाले इस मेले में लाखों लोग तम्बू लगाकर अपने परिवार सहित गंगा के तट पर निवास करते हैं और आस्था की डुबकी लगाते हैं।
जिलाधिकारी श्रीमती कौर ने बताया कि मेले के दौरान श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधा के लिए व्यापक प्रबंध किए जा रहे हैं, जिनमें सुरक्षा के लिए पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया जाएगा तथा मेले के प्रमुख स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे, सर्च लाइट सहित टॉवर्स स्थापित किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए आपदा प्रबंधन के अंतर्गत एनडीआरएफ टीम मेला स्थल पर ही मौजूद रहेगी इसके अलावा गोताखोर सहित और शक्तियों की भी पर्याप्त संख्या में व्यवस्था की गई है। उन्होंने बताया कि मेला स्थल पर पांच बिस्तरों का अस्थाई अस्पताल स्थापित किया गया है, जो श्रद्धालुओं की सेवा के लिए 24 घंटे संचालित रहेगा। उन्होंने बताया कि अस्पताल में चिकित्सकों एवं स्वास्थ्य कर्मियों की पूरी टीम उपलब्ध रहेगी और किसी भी आपातकालीन स्थिति के लिए मेला स्थल पर एंबुलेंस की सुविधा भी सुनिश्चित की जाएगी।
उन्होंने मेले के दौरान यातायात को सुचारू रूप से संचालित रखने के लिए विशेष प्रबंध किए गए हैं और बैरीकेटिंग आदि द्वारा वाहनों के आवागमन को सुगम बनाए रखने के लिए ट्रैफिक पुलिस बल को तैनात किया गया है। उन्होंने बताया कि श्रद्धालुओं के लिए पेयजल और शौचालय की सुविधाएं के लिए अधिशासी अधिकारी नगर पालिका बिजनौर को आवश्यक निर्देश निर्गत किया जा चुके हैं। उन्होंने मेला अधिकारी को निर्देशित किया कि मेले में स्वच्छता बनायें रखने के लिए स्थान चिन्हित कर वहां नगर पालिका एवं पंचायत राज विभाग के अधिकारियों से संपर्क कर समुचित संख्या में कूड़ेदान रखवाएं तथा ससमय उनका उठान भी करायें। उन्होंने मेले में शिकायत केन्द्र व खोया पाया केन्द्र स्थापित करने व उसका 24 घंटे संचालन कराने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी कार्य जिम्मेदारी के साथ करना सुनिश्चित करें।
इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्री साकेंद्र प्रताप सिंह, अपर जिलाधिकारी प्रशासन विनय कुमार सिंह, उप जिलाधिकारी सदर श्रीमती रितु चौधरी, अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत विकास मिश्रा, सिंचाई, स्वास्थ्य, अग्नि सुरक्षा, पुलिस, पंचायतराज सहित अन्य विभाग के अधिकारी, जिला पंचायत सदस्य, जनप्रतिनिधिगण एवं गणमान्य लोग मौजूद रहे।
@ SAMJHO BHARAT
Nitin Chauhan -7017912134



No comments:
Post a Comment