जिलाधिकारी जसजीत कौर तथा पुलिस अधीक्षक अभिषेक झा द्वारा आज दोपहर 12:00 मिशन शक्ति फेस-5.0 के विषय पर कलेक्ट्रेट सभागार में प्रेस बंधुओं के साथ प्रेस वार्ता आयोजित की गई।

 


बिजनौर 10 अक्टूबर,2025-  जिलाधिकारी जसजीत कौर तथा पुलिस अधीक्षक अभिषेक झा द्वारा आज दोपहर 12:00 मिशन शक्ति फेस-5.0 के विषय पर कलेक्ट्रेट सभागार में प्रेस बंधुओं के साथ प्रेस वार्ता आयोजित की गई। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक, सीओ सिटी संग्राम सिंह सहित, स्वास्थ्य, कार्यक्रम, महिला एवं बाल विकास विभाग, सभी प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक प्रेस प्रतिनिधि तथा जनप्रतिनिधि मौजूद थे।

जिलाधिकारी श्रीमती कौर ने बताया कि मिशन शक्ति अभियान 5.0 महिलाओं की सुरक्षा, संरक्षा एवं स्वावलम्बन के लिए उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा अंतर्विभागीय समन्वय से चलाये जाने वाला अभियान है, जिसे प्रदेश के विभिन्न विभागों द्वारा महिलाओं के लिए चलाये जाने वाली विभिन्न योजनाओं को ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में जनसामान्य तक पहुंचाने के लिए विगत वर्षों से चलाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इसमें महिलाओं को राज्य व समाज की मुख्य धारा में लाने के लिए विभिन्न विभाग समन्वय के साथ कार्य कर रहे है ताकि वर्ष 2047 तक विकसित उत्तर प्रदेश के संकल्प को पूरा किया जा सके और यह तभी संभव है जब प्रदेश की आधी आबादी सुरक्षित व स्वालांबी हो जाएं तथा महिलाओं को घर से लेकर कार्यस्थल तक सुरक्षित कर सके, इसके लिए कार्य किया जा रहा है।


उन्होंने बताया कि इस अभियान के तहत महिलाओं और बच्चों को सुरक्षा देने के लिए पुलिस विभाग कार्य कर रहा है। मिशन शक्ति के अंतर्गत महिला संरक्षा व सुरक्षा के लिए कार्य किए जा रहे हैं। सार्वजनिक स्थलों यथा स्कूल, कालेज, बाजार आदि में छेड़छाड़ की घटनाओं को रोकने के लिए पुलिस द्वारा निरन्तर भ्रमण करना एवं एण्टी रोमियों स्क्वायड द्वारा कार्यवाही करना, महिला एवं बच्चों से संबन्धित प्रमुख कानूनो यथा घरेलू हिंसा से संरक्षण, दहेज प्रतिषेध अधिनियम, पोक्सो एक्ट के बारे में जागरूक करना, बाल विवाह, बाल श्रम रोकने के लिए बने कानूनों की जानकारी देना, 1090, 112, 1076, 1098, 181, 1930, 102, 108 जैसे हेल्पलाइन की जानकारी उपलब्ध कराना आदि कार्य किया जा रहे हैं।

 उन्होंने बताया कि महिलाओं को  विभिन्न सरकारी योजनाओं  जैसे-मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, निराश्रित महिला पेंशन योजना, उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन, बैंकिंग सखी योजना, राष्ट्रीय पोषण मिशन, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना, बेटी बचाओ-बेटी पढाओ, प्रधानमंत्री उज्जवला योजना, पी०एम० स्वानिधि योजना, पी०एम० सम्मान निधि योजना, वन स्टाप सेन्टर आयुष्मान योजना, प्रधानमत्री मातृ वंदना योजना, मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना आदि से लाभान्वित भी किया जा रहा है, ताकि महिलाओं को मुख्य धारा में लाकर विकसित उत्तर प्रदेश के सपने के साकार किया जा सके।

इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक अभिषेक झा द्वारा पुलिस विभाग के माध्यम से पत्रकार बंधुओं को महिला सुरक्षा सम्मान एवं आर्थिक सशक्तिकरण के क्षेत्र में मिशन शक्ति 5.0 के अंतर्गत किए जाने वाले कार्यक्रमों योजनाओं एवं गतिविधियों की विस्तार से जानकारी उपलब्ध कराई। उन्होंने प्रेस प्रतिनिधियों का आह्वान किया कि मिशन शक्ति फेस चरण-5.0 के इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम में अपनी गरिमा को भागीदारी बढ़ाए ।

@ SAMJHO BHARAT 

Nitin Chauhan -7017912134

No comments:

Post a Comment