लुधियाना। पंजाब में लगातार हो रही भारी बारिश और नदियों के उफान ने हालात बिगाड़ दिए हैं। कई जिलों में बाढ़ से भारी तबाही हुई है। घर-बार उजड़ चुके हैं, सैकड़ों गांव डूब गए हैं और हजारों परिवार खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर हैं। प्रशासन राहत और बचाव कार्य में जुटा है, लेकिन हालात गंभीर बने हुए हैं। ऐसे कठिन समय में समाज के कई वर्ग और धार्मिक संगठन मदद के लिए आगे आ रहे हैं।
इसी बीच पंजाब के शाही इमाम मौलाना मोहम्मद उस्मान लुधियानवी का नाम चर्चा में है। इंटरनेट मीडिया पर उनका एक स्टीकर वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया गया है कि शाही इमाम ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा है कि पंजाब की सभी मस्जिदों के दरवाजे बाढ़ पीड़ितों के लिए खोल दिए जाएंगे। मस्जिदों में ठहरने वाले लोगों के लिए न सिर्फ रुकने की व्यवस्था होगी, बल्कि खाने-पीने के लिए विशेष लंगर का प्रबंध भी किया जाएगा।
स्टीकर पर लिखे संदेश में साफ तौर पर कहा गया है—
“बाढ़ पीड़ित लोगों की सहायता के लिए पंजाब की सारी मस्जिदों के दरवाजे खुले। मस्जिदों में रुकने वाले लोगों के लिए किया जाएगा लंगर का विशेष प्रबंध। शाही इमाम पंजाब मौलाना मोहम्मद उस्मान लुधियानवी का ऐलान।”
सिर्फ लिखित संदेश ही नहीं, स्टीकर में कई तस्वीरें भी लगाई गई हैं। ऊपर एक बड़ी फोटो मस्जिद की है, जो यह संदेश देती है कि धार्मिक स्थलों के दरवाजे पीड़ितों के लिए खुले हैं। इसके अलावा नीचे कई तस्वीरें बाढ़ग्रस्त इलाकों की हैं, जिनमें लोग नाव से निकलते हुए, राहत सामग्री लेते हुए और पानी में फंसे लोगों को बचाते हुए दिखाई दे रहे हैं। दाईं और दाढ़ी वाले व्यक्ति की तस्वीर लगाई गई है, जिन्हें शाही इमाम मौलाना मोहम्मद उस्मान लुधियानवी बताया जा रहा है।
लोग इस स्टीकर को सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से शेयर कर रहे हैं। कई लोग इसे भाईचारे और इंसानियत का बेहतरीन उदाहरण बता रहे हैं। सोशल मीडिया पोस्ट्स में यूजर्स लिख रहे हैं कि जब लोग मुश्किल में हों तो धर्म और जात-पात से ऊपर उठकर मदद करना ही सबसे बड़ा काम है। यह स्टीकर अब केवल पंजाब तक सीमित नहीं रहा, बल्कि देश भर में वायरल हो रहा है।
गौरतलब है कि पंजाब के अधिकांश जिलों में बाढ़ का संकट बरकरार है। प्रशासन ने भाखड़ा और सतलुज नदियों के किनारे बसे इलाकों को खाली करने का अलर्ट जारी किया है। राहत शिविरों में बड़ी संख्या में लोग शरण लिए हुए हैं और सरकारी व गैर-सरकारी संगठन लगातार सहायता पहुंचा रहे हैं।
हालांकि, यह भी स्पष्ट करना जरूरी है कि इस वायरल हो रहे स्टीकर और उसमें किए गए दावों की हम स्वतंत्र पुष्टि नहीं करते। यह केवल इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित सामग्री है, जो लोगों के बीच तेजी से वायरल हो रही है। समझो भारत राष्ट्रीय समाचार पत्रिका के लिए पत्रकार गुलवेज आलम की खास रिपोर्ट
#samjhobharat
8010884848
-
No comments:
Post a Comment