कैराना। पानीपत बाईपास फ्लाईओवर के पास मंगलवार दोपहर को हुई सड़क दुर्घटना में मां-बेटा सहित तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की सूचना पर पहुंची एंबुलेंस ने घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां हालत नाजुक होने पर चिकित्सकों ने तीनों को हायर सेंटर रेफर कर दिया।
जानकारी के अनुसार, मंगलवार दोपहर करीब 12 बजे पानीपत बाईपास फ्लाईओवर के पास सर्विस रोड पर दो बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों बाइक सवार सड़क पर जा गिरे और गंभीर चोटें आईं। हादसे में एक बाइक पर सवार 33 वर्षीय जुबेर व उसकी 55 वर्षीय मां सलमा, निवासी गांव बुड्ढा खेड़ा, जिला सहारनपुर तथा दूसरी बाइक पर सवार 24 वर्षीय प्रवेज, निवासी गांव खुरगान, कैराना घायल हो गए।
दुर्घटना की सूचना राहगीरों द्वारा पुलिस और एंबुलेंस सेवा को दी गई। मौके पर पहुंची एंबुलेंस टीम ने घायलों को तुरंत कैराना के सरकारी अस्पताल पहुंचाया। चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद घायलों की हालत गंभीर देखते हुए उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया।
इधर, हादसे के बाद राहगीरों की भीड़ मौके पर जमा हो गई। लोगों ने घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाने में मदद की। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
रिपोर्ट - गुलवेज़ आलम कैराना
No comments:
Post a Comment