राष्ट्रीय ड्राइवर दिवस सम्मेलन का आयोजन

बिड़ौली/झिंझाना। उत्तर प्रदेश ड्राइवर एकता मज़दूर एसोसिएशन की ओर से राष्ट्रीय ड्राइवर दिवस सम्मेलन का आयोजन मेरठ करनाल रोड स्थित आरो पैलेस में धूमधाम से किया गया। मिली जानकारी के अनुसार इस अवसर पर आस-पास के क्षेत्रों से सैकड़ों की संख्या में ड्राइवर भाई शामिल हुए। सम्मेलन का शुभारंभ संगठन हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष अरशद चौहान व कोषाध्यक्ष सलीम नवाब उत्तर प्रदेश अध्यक्ष दिलमान साजिद ने राष्ट्रगान के साथ किया।गया।सभा को संबोधित करते हुए मुख्य अध्यक्ष दिलमान साजिद ने कहा कि ड्राइवर देश की प्रगति की सच्ची रीढ़ हैं। सड़क पर दिन-रात मेहनत करने वाला ड्राइवर हर परिवार और कारोबार की ज़रूरतों को पूरा करता है, लेकिन दुर्भाग्य से उसका जीवन असुरक्षित और संघर्षपूर्ण रहता है। वक्ताओं ने सरकार से ड्राइवरों की सुरक्षा, स्वास्थ्य बीमा, पेंशन योजना तथा सामाजिक सम्मान की मांग की।
सम्मेलन में विभिन्न मुद्दों पर विचार-विमर्श करते हुए यह निर्णय लिया गया कि संगठन मिलकर ड्राइवर भाईयों की समस्याओं को आवाज़ देगा और उनके हक की लड़ाई लड़ता रहेगा। इस अवसर पर कई वरिष्ठ पदाधिकारियों ने भी ड्राइवर भाईयों को एकजुट रहने और संगठन की मजबूती के लिए अपील की।
कार्यक्रम में मंच पर मौजूद अतिथियों का फूलमालाओं से स्वागत किया गया तथा उत्कृष्ट कार्य करने वाले कई ड्राइवरों को सम्मानित भी किया गया। अंत में संगठन की ओर से सभी उपस्थित लोगों को राष्ट्रीय ड्राइवर दिवस की शुभकामनाएँ दी गईं और ड्राइवर समाज के उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई।इस मौके पर प्रदेश उपाध्यक्ष सोमपाल प्रदेश महासचिव आबाद राणा जिला शामली की पूरी कमेटी या जिला सहारनपुर की कमेटी व कई जिलों की कमेटी सम्मेलन में शामिल हुए।

No comments:

Post a Comment