भारी बारिश के अलर्ट पर जिलाधिकारी का बड़ा फैसला, शामली में तीन सितंबर को सभी विद्यालय रहेंगे बंद

शामली। भारी वर्षा की आशंका को देखते हुए जनपद शामली प्रशासन ने एहतियातन बड़ा निर्णय लिया है। जिलाधिकारी के निर्देश पर कक्षा 1 से 12 तक के सभी विद्यालयों में बुधवार, दिनांक 3 सितंबर 2025 को अवकाश घोषित कर दिया गया है। यह आदेश जिले के परिषदीय, राजकीय, अशासकीय सहायता प्राप्त, वित्तविहीन मान्यता प्राप्त, संस्कृत, सीबीएसई और आईसीएसई बोर्ड से संबद्ध सभी स्कूलों पर लागू होगा।

जिला विद्यालय निरीक्षक ने स्पष्ट किया कि जिलाधिकारी महोदय द्वारा जारी आदेश का पालन हर हाल में सुनिश्चित किया जाए। आदेश का उल्लंघन करने पर संबंधित प्रबंधन के खिलाफ कार्रवाई भी की जा सकती है।

मौसम विभाग की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई जिलों में आगामी दिनों में भारी बारिश की संभावना जताई गई है। इसी को देखते हुए छात्रों की सुरक्षा और परिवहन संबंधी समस्याओं से बचाव के लिए प्रशासन ने यह कदम उठाया है।

विद्यालयों के अवकाश से छात्रों और अभिभावकों को राहत मिली है, वहीं शिक्षक और शिक्षण स्टाफ को भी बुधवार को स्कूल आने से छूट रहेगी। अधिकारी ने यह भी कहा कि जिले में आपातकालीन सेवाएं पूरी तरह सतर्क मोड पर रहेंगी ताकि मौसम की स्थिति बिगड़ने पर त्वरित कार्यवाही की जा सके।

प्रशासन का यह निर्णय बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखकर लिया गया है। शिक्षा विभाग ने सभी विद्यालयों के प्रधानाचार्यों और प्रबंधकों को आदेश की जानकारी तत्काल उपलब्ध कराने और इसका अनुपालन सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए हैं।
रिपोर्ट गुलवेज़ आलम कैराना

No comments:

Post a Comment