सोशल मीडिया पर फर्जी अवकाश आदेश वायरल, डीएम ने किया खंडन

बिजनौर। 3 सितम्बर 2025 को जिले में अवकाश घोषित होने संबंधी एक आदेश सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ। आदेश की फोटो सामने आते ही  कर्मचारियों  के बीच असमंजस की स्थिति पैदा हो गई।

इस पर जिलाधिकारी बिजनौर जसजीत कौर ने तत्काल स्पष्टीकरण जारी किया। उन्होंने अपने आधिकारिक X (पूर्व में ट्विटर) हैंडल पर पोस्ट कर साफ कहा कि “3 सितम्बर को किसी प्रकार का अवकाश घोषित नहीं किया गया है। यह आदेश पूरी तरह से फर्जी है। कल सामान्य कार्य दिवस होगा। 

प्रशासन की ओर से लोगों से अपील की गई है कि वे सोशल मीडिया पर प्रसारित होने वाली अफवाहों पर ध्यान न दें और केवल आधिकारिक स्रोतों पर ही भरोसा करें। रिपोर्ट -  गुलवेज़ आलम कैराना

No comments:

Post a Comment