मुजफ्फरनगर।
सनातन धर्म की रक्षा और हिंदू समाज की सात्विक मनोकामनाओं की पूर्ति के लिए आज 7 सितंबर से पांच दिवसीय मां बगलामुखी महायज्ञ का शुभारंभ हुआ। यह महायज्ञ श्यामा श्याम मंदिर में शुरू हुआ, जिसका आयोजन साक्षी वेलफेयर ट्रस्ट के राष्ट्रीय महासचिव राजू सैनी और राष्ट्रीय अध्यक्ष क्रांतिकारी शालू सैनी के संयोजन में किया जा रहा है।
🙏 यति नरसिंहानंद गिरी का संदेश
महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरी जी महाराज (पीठाधीश्वर शिवशक्ति धाम डासना एवं श्रीपंचदशनाम जूना अखाड़ा) अपने शिष्यों और भक्तगणों के साथ इस महायज्ञ का संचालन कर रहे हैं।
उन्होंने उद्घाटन अवसर पर मां बगलामुखी और भगवान महादेव का आह्वान करते हुए कहा –
“सनातन धर्म की रक्षा के बिना सम्पूर्ण मानवता की रक्षा असंभव है। आज हिंदू समाज अपने अस्तित्व, अपने परिवार और अपने धर्म को लेकर गहरे संकट से गुजर रहा है। हमने हमेशा सत्य और अहिंसा को अपनाया, लेकिन दुर्भाग्य से निर्दोष हिंदुओं पर अत्याचार बढ़ रहे हैं। ऐसे समय में मां बगलामुखी और महादेव ही हमारी रक्षा कर सकते हैं।”
महामंडलेश्वर ने आगे कहा कि अब हिंदू समाज को अपने धर्म और अस्तित्व की रक्षा के लिए जागना होगा, अन्यथा भविष्य विनाशकारी ही होगा।
📖 गीता प्रवचन और दैनिक कार्यक्रम
महायज्ञ के दौरान यति नरसिंहानंद गिरी जी महाराज प्रतिदिन श्रीमद्भगवद्गीता की सरल व्याख्या भक्तगणों को सुनाएंगे। उनका कहना है कि गीता के संदेश से ही धर्म और राष्ट्र की रक्षा का मार्ग प्रशस्त होता है।
🌺 यजमान और विशेष अतिथि
महायज्ञ के मुख्य यजमान संजय धीमान जी और आज के यजमान प्रवीण महादेव रहे।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से उपस्थित रहे –
- राजू सैनी (राष्ट्रीय महासचिव, साक्षी वेलफेयर ट्रस्ट)
- क्रांतिकारी शालू सैनी (राष्ट्रीय अध्यक्ष, साक्षी वेलफेयर ट्रस्ट)
- डॉ. उदिता त्यागी
- यति अभयानंद, यति धर्मानंद
- डॉ. योगेंद्र योगी, मोहित बजरंगी, मनोज सैनी
- मनोचा खंडेलवाल (संरक्षक, साक्षी वेलफेयर ट्रस्ट)
- योगेंद्र शर्मा, संजीव जैन
📅 महायज्ञ की अवधि
यह पांच दिवसीय मां बगलामुखी महायज्ञ 7 सितंबर से 11 सितंबर तक चलेगा। इसमें देश-विदेश से आए संत, महात्मा और भक्तगण शामिल होकर धर्म रक्षा का संकल्प लेंगे।
📌 “समझो भारत” राष्ट्रीय समाचार पत्रिका के लिए मुजफ्फरनगर, उत्तर प्रदेश से पत्रकार ज़मीर आलम की खास रिपोर्ट
👉 #samjhobharat
📞 8010884848
✉️ samjhobharat@gmail.com
🌐 www.samjhobharat.com
No comments:
Post a Comment