यमुना के बढ़ते जलस्तर के बीच गोताखोर की टी-शर्ट पर छपी सांसद इकरा हसन की तस्वीर बनी आकर्षण का केंद्र

कैराना। यमुना नदी का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर पहुंच चुका है। तेज़ बहाव को देखते हुए प्रशासन ने सुरक्षा की दृष्टि से गोताखोरों को तैनात किया है। इसी दौरान कैराना के गोताखोर साजिद खान की टी-शर्ट ने सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया।

साजिद खान की टी-शर्ट पर कैराना की सांसद इकरा हसन की तस्वीर छपी हुई थी। साथ ही लिखा था — “डूबते के समय याद आता है साजिद खान।”  गोताखोर साजिद खान यह अनोखी टी-शर्ट लोगों के बीच आकर्षण और चर्चा का विषय बन गई।

इस मौके पर कैराना नगर पालिका सभासद शगुन मित्तल एडवोकेट भी यमुना किनारे पहुंचे और गोताखोर के साथ तस्वीर खिंचवाई। खास बात यह रही कि इस तस्वीर को स्वयं शगुन मित्तल ने इंटरनेट मीडिया पर साझा किया, जिसके बाद यह तेजी से वायरल होने लगी।

पीछे उफनती यमुना और सामने सांसद की तस्वीर वाली टी-शर्ट ने पूरे दृश्य को खास बना दिया। स्थानीय लोग इसे एक यादगार क्षण मान रहे हैं। उनका कहना है कि जब नदी का पानी खतरे के निशान से ऊपर हो और उसी दौरान गोताखोर की टी-शर्ट पर सांसद की तस्वीर दिखे, तो यह नज़ारा अपने आप में अलग ही महत्व रखता है। रिपोर्ट गुलवेज़ आलम कैराना

No comments:

Post a Comment