कैराना। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्री रामलीला कमेटी कैराना की ओर से गौशाला भवन में 17 सितंबर से श्रीरामलीला महोत्सव का भव्य आयोजन किया जा रहा है। इसी उपलक्ष्य में रविवार को झंडा पूजन-अर्चना के बाद परंपरागत रामलीला झंडा यात्रा निकाली गई, जो नगर के मुख्य मार्गों से होते हुए देवी मंदिर पर जाकर सम्पन्न हुई।
ढोल-नगाड़ों की थाप, जयकारों की गूंज और श्रद्धालुओं की उमंग ने पूरे नगर का वातावरण भक्ति व उत्साह से सराबोर कर दिया। यात्रा के दौरान भक्तजन झूमते और नाचते नजर आए।
आयोजन की रूपरेखा
रामलीला कमेटी के डायरेक्टर डॉ. रामकुमार गुप्ता, प्रमोद गोयल, नवीन शर्मा, ऋषिपाल शेरवाल व रोहित बच्चस ने बताया कि 17 सितंबर को शिव बारात, 18 सितंबर को काल जुलूस, 23 सितंबर को श्रीराम बारात और 2 अक्टूबर को दशहरा उत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा।
गौशाला भवन में प्रतिदिन स्थानीय कलाकारों द्वारा रामलीला का मंचन किया जाएगा।
विशेष पूजा-अर्चना पंडित वीरेंद्र कुमार वशिष्ठ के सानिध्य में पंडित सम्मोहित शर्मा द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ सम्पन्न कराई गई।
महत्त्वपूर्ण मौजूदगी
कार्यक्रम में रामलीला कमेटी अध्यक्ष जयपाल सिंह कश्यप, सचिव आलोक गर्ग, कोषाध्यक्ष संजू वर्मा, अतुल कुमार गर्ग, सुशील कुमार सिंघल, शगुन मित्तल एडवोकेट, सभासद राकेश गर्ग, राकेश सिंघल, डिंपल अग्रवाल, अमित सिंघल (काल प्रभारी), सतीश प्रजापत, राकेश प्रजापत, राजेश नामदेव, पुनीत गोयल, मनोज मित्तल, सोनू नेता, अभिषेक गोयल, विजय नारायण सागर गर्ग, रविन्द्र कुमार
अनुज प्रजापति, अनिल गोयल, सुनील कुमार टिल्लू, आशीष सैनी, आशु गर्ग, अनमोल शर्मा, अमन गोयल, विराट नामदेव, पंकज सिंघल, सोनू कश्यप, निक्की, रणवीर कश्यप, काका राकेश गोयल, अतुल एडवोकेट, आशीष नामदेव, शिवम गोयल, अभिषेक गोयल, अश्विन सिंघल, नरेश, सचिन शर्मा, अंकित जिंदल, सागर मित्तल, अभिषेक भारद्वाज, तुषार वर्मा, अमित कुमार सैन, रोहित नामदेव सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।
इस अवसर पर आयोजकों ने डायरेक्टर प्रमोद कुमार गोयल की धर्मपत्नी के स्वर्गवास पर गहरी संवेदना भी व्यक्त की।
सुरक्षा व व्यवस्थाएँ
झंडा यात्रा के दौरान सुरक्षा की दृष्टि से चौकी प्रभारी किला गेट विनोद कुमार राघव के नेतृत्व में भारी पुलिस बल तैनात रहा।
पालिका प्रशासन की ओर से विशेष सफाई व्यवस्था कराई गई तथा मार्ग पर चूने का छिड़काव और अन्य सुविधाओं की तैयारी सुनिश्चित की गई।
No comments:
Post a Comment