शामली/झिंझाना।
5 सितंबर, डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती पर पूरे देश में शिक्षक दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया। इसी क्रम में जनपद शामली के विकास भवन सभागार में बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा “शिक्षक सम्मान समारोह” का आयोजन किया गया।
इस विशेष अवसर पर जिले के 19 उत्कृष्ट कार्य करने वाले अध्यापकों को शील्ड और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन से हुआ।✍️ जिलाधिकारी का संबोधन
जिलाधिकारी अरविंद चौहान ने सभी शिक्षकों को शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं दीं और कहा –“बच्चों के उज्ज्वल भविष्य और उनकी प्रतिभा के विकास में शिक्षक की सबसे अहम भूमिका होती है। आने वाला कल, बच्चों की सफलता, उनके गुरु की मेहनत और मार्गदर्शन का प्रत्यक्ष परिणाम होता है।”
उन्होंने शिक्षकों से अपील की कि वे निष्ठा और कर्मठता से बच्चों को शिक्षा दें ताकि हर विद्यार्थी समाज और देश का उज्ज्वल नागरिक बन सके।
✍️ विशिष्ट अतिथि का वक्तव्य
समारोह में बतौर विशिष्ट अतिथि पहुंचे एमएलसी चौधरी वीरेंद्र सिंह ने कहा कि –“गुरु का स्थान समाज में सबसे ऊँचा है। योगी सरकार में शिक्षा के क्षेत्र में व्यापक बदलाव हुए हैं, जिससे शिक्षकों की जिम्मेदारी और भी बढ़ गई है।”
✍️ बीएसए की जानकारी
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी लता राठौड़ ने बताया कि –
- इस वर्ष जिले के 19 शिक्षकों को उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए सम्मानित किया गया।
- साथ ही कांधला क्षेत्र के शिक्षक संजय वर्मा को मुख्यमंत्री द्वारा लखनऊ में राज्य स्तर पर सम्मानित किया गया, जो पूरे जिले के लिए गर्व की बात है।
✍️ कार्यक्रम की झलक
इस अवसर पर सभी अतिथियों का स्वागत बुके और प्रतीक चिन्ह भेंट कर किया गया। शामली और कांधला खंड शिक्षा अधिकारियों सहित अन्य अधिकारियों को भी सम्मानित किया गया।
📌 “समझो भारत” राष्ट्रीय समाचार पत्रिका के जिला ब्यूरो चीफ शौकीन सिद्दीकी एवं क्राइम रिपोर्टर तल्हा मिर्जा की खास रिपोर्ट
👉 #samjhobharat
📞 8010884848
🌐 www.samjhobharat.com
✉️ samjhobharat@gmail.com
No comments:
Post a Comment