आईएमए शामली ने 130 टीबी रोगियों को गोद लेकर दिया जीवन संबल

🌐 समझो भारत ब्लॉग रिपोर्ट

स्थान: शामली, उत्तर प्रदेश
दिनांक: 6 सितम्बर 2025
रिपोर्टर: ज़मीर आलम, "समझो भारत" राष्ट्रीय समाचार पत्रिका


आईएमए शामली ने 130 टीबी रोगियों को गोद लेकर दिया जीवन संबल

जनपद शामली में Indian Medical Association (IMA) ने इंसानियत और स्वास्थ्य के प्रति अपनी गहरी प्रतिबद्धता का परिचय दिया। कल दिनांक 6 सितम्बर 2025 को आयोजित विशेष कार्यक्रम में 130 क्षय (टीबी) रोगियों को गोद लिया गया

कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. विनोद कुमार ने की।

  • डॉ. शेखर गुप्ता (आईएमए अध्यक्ष) द्वारा 85 टीबी रोगियों को
  • डॉ. अंश वर्मा (आईएमए सेक्रेटरी) द्वारा 45 टीबी रोगियों को

पोषण पोटली वितरित की गई।


टीबी मुक्त भारत की ओर कदम

इस अवसर पर आईएमए अध्यक्ष डॉ. शेखर गुप्ता ने कहा कि –

“टीबी रोगियों की मदद करना एक बहुत ही पुण्य का कार्य है। सरकार न केवल फ्री इलाज उपलब्ध करा रही है बल्कि आर्थिक सहयोग भी प्रदान कर रही है। समाज की जिम्मेदारी है कि इस मुहिम में बढ़-चढ़कर भाग लें।”

वहीं जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. विनोद कुमार ने बताया कि –

“पोषण सहायता से मरीजों को संतुलित और पौष्टिक भोजन मिल पाता है, जिससे उनके स्वास्थ्य में सकारात्मक सुधार देखने को मिलता है। इस तरह के प्रयास टीबी मुक्त भारत अभियान को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाएंगे।”


प्रधानमंत्री की मुहिम को मिल रहा समर्थन

कार्यक्रम में वक्ताओं ने प्रधानमंत्री द्वारा चलाए जा रहे टीबी उन्मूलन अभियान को जन-जन तक पहुँचाने और अधिक से अधिक संस्थाओं से जुड़ने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि यदि समाज के सभी वर्ग साथ आएं तो भारत को 2025 तक टीबी मुक्त बनाना संभव होगा।


✅ यह आयोजन न सिर्फ़ टीबी रोगियों के लिए नई आशा लेकर आया, बल्कि यह भी दर्शाता है कि स्वास्थ्य सेवाओं में सरकारी योजनाओं के साथ सामाजिक संस्थाओं की भागीदारी कितनी महत्वपूर्ण है।


📌 "समझो भारत" राष्ट्रीय समाचार पत्रिका के लिए शामली, उत्तर प्रदेश से पत्रकार ज़मीर आलम की खास रिपोर्ट

📞 8010884848
✉️ samjhobharat@gmail.com
🌍 www.samjhobharat.com



No comments:

Post a Comment