द्वितीय विशाल विज्ञान प्रदर्शनी – शामली में रचनात्मकता और नवाचार का संगम

शामली की धरती पर शिक्षा और विज्ञान के प्रति उत्साह को एक नया आयाम देने जा रही है द्वितीय विशाल विज्ञान प्रदर्शनी। यह प्रदर्शनी 14 सितंबर 2025, रविवार को सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक बीएसएम पब्लिक स्कूल, शामली में आयोजित की जाएगी। आयोजन की बागडोर सेवा उत्थान समिति ट्रस्ट, शामली ने संभाली है।

📌 तैयारी बैठक और मार्गदर्शन

प्रदर्शनी की तैयारी को लेकर बीएसएम स्कूल में विशेष बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता स्कूल के प्रधानाचार्य राहुल चौधरी ने की, जबकि संचालन अध्यक्ष श्यामलाल एडवोकेट ने किया।
इस आयोजन के मुख्य संरक्षक सूर्यवीर सिंह होंगे। वहीं मार्गदर्शन बीएसएम स्कूल के चेयरमैन छाया सिंह का प्राप्त हुआ।

🎓 50 स्कूल होंगे शामिल

करीब 50 से अधिक स्कूलों के छात्र-छात्राएं इस प्रदर्शनी में भाग लेने जा रहे हैं। हर छात्र को प्राइज दिया जाएगा, साथ ही स्कूल स्तर पर प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पर आने वाले स्कूलों को विशेष ट्रॉफी और अवार्ड प्रदान किए जाएंगे।

🍴 मेहमाननवाजी और व्यवस्था

प्रदर्शनी में आने वाले सभी मेहमानों के लिए नाश्ता और भोजन की व्यवस्था की गई है।

  • संयोजक टीम में डॉ. अजय चौधरी, रुचिर गोयल, कमलवीर सिंह, मनोज मित्तल, नितिन एडवोकेट, रामकुमार वर्मा एडवोकेट, रजनीश नामदेव प्रमुख रहेंगे।
  • स्कूल की व्यवस्थाओं का जिम्मा सुनील बालियान, गुलशन सैनी, अंकुर जैन, अनुभव और सचिन कुमार संभालेंगे।
  • मंच संचालन पिंकी बालियान और अंशिका मलिक करेंगी।
  • व्यवस्था और प्रबंधन में संस्थापक सुनील अरोरा, कोषाध्यक्ष रवि संगल, विनय कौशिक सक्रिय भूमिका निभाएंगे।

🌟 निष्कर्ष

यह विज्ञान प्रदर्शनी न सिर्फ बच्चों की प्रतिभा को सामने लाएगी बल्कि उन्हें रचनात्मकता, विज्ञान और नवाचार की ओर प्रेरित भी करेगी। यह आयोजन छात्रों के लिए एक सीखने और दिखाने का सुनहरा अवसर साबित होगा।

📰 “समझो भारत” राष्ट्रीय समाचार पत्रिका के लिए शामली, उत्तर प्रदेश से ब्यूरो-चीफ शौकिन सिद्दीकी के साथ कैमरा मैन रामकुमार चौहान की खास रिपोर्ट।
#samjhobharat
📞 8010884848
🌐 www.samjhobharat.com
📧 samjhobharat@gmail.com


No comments:

Post a Comment