जिला पंचायत चुनाव की औपचारिक घोषणा भले ही अभी तक न हुई हो, लेकिन पश्चिमी उत्तर प्रदेश का राजनीतिक तापमान दिनों-दिन बढ़ता जा रहा है। खासकर शामली जनपद में संभावित उम्मीदवारों ने अपनी सक्रियता तेज कर दी है। इसी क्रम में जिला पंचायत वार्ड नंबर 11 से कांग्रेस के भावी प्रत्याशी माने जा रहे मुस्तकीम मल्लाह ने शुक्रवार को अपने जनसंपर्क अभियान की शुरुआत की और क्षेत्र के कई गांवों का दौरा किया।
जनता से सीधा संवाद
गांव जहानपुर में आयोजित बैठक में कांग्रेस जिला महासचिव चौधरी राशिद अलीपुर, युवा कांग्रेस कार्यवाहक अध्यक्ष सलमान राणा
सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे। इस दौरान मुस्तकीम मल्लाह ने गांव-गांव जाकर मतदाताओं से संवाद किया और समर्थन जुटाने की अपील की। उन्होंने कहा—“मैं जनता की आवाज़ को जिला पंचायत तक पहुंचाने का काम करूंगा। वार्ड का विकास और स्थानीय समस्याओं का समाधान मेरी पहली प्राथमिकता होगी।”
कांग्रेस में बढ़ती सक्रियता
सूत्रों के अनुसार, कांग्रेस पार्टी की ओर से मुस्तकीम मल्लाह को अधिकृत प्रत्याशी बनाए जाने की संभावना प्रबल है। हालांकि औपचारिक घोषणा अभी बाकी है, लेकिन उनका बढ़ता जनसंपर्क और कांग्रेस नेताओं की मौजूदगी यह संकेत दे रही है कि पार्टी ने अंदर ही अंदर अपनी रणनीति लगभग तय कर ली है।ग्रामीणों का भरोसा
ग्रामवासियों ने भी इस दौरान मुस्तकीम मल्लाह पर भरोसा जताया। ग्रामीणों का कहना था कि लंबे समय से क्षेत्र में विकास कार्य ठप पड़े हैं। यदि मुस्तकीम चुनावी मैदान में उतरते हैं, तो उन्हें गांव-गांव से व्यापक समर्थन मिलेगा।
चुनावी समीकरण दिलचस्प
राजनीतिक जानकारों की मानें तो वार्ड नंबर 11 का चुनाव त्रिकोणीय मुकाबले में बदल सकता है, क्योंकि अन्य दलों के संभावित प्रत्याशी भी चुपचाप तैयारी कर रहे हैं। ऐसे में मुकाबला रोमांचक होना तय माना जा रहा है। आने वाले दिनों में चुनावी हलचल और भी तेज हो सकती है।
📰 यह विशेष रिपोर्ट "समझो भारत" राष्ट्रीय समाचार पत्रिका के लिए शामली (उत्तर प्रदेश) से पत्रकार गुलवेज़ आलम द्वारा प्रस्तुत की गई है।
📞 संपर्क: #8010884848
No comments:
Post a Comment