नवरात्रि के पावन पर्व पर मां दुर्गा के दरबार में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

रुड़की। नवरात्रि का पावन पर्व श्रद्धा और भक्ति के वातावरण में मनाया जा रहा है। श्री दुर्गा मां मंदिर, दुर्गा चौक में रविवार शाम भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी। भक्तों ने मां जगदंबा के दरबार में माथा टेका, मनोकामनाएं मांगी और संध्या आरती में शामिल होकर दिव्य आशीर्वाद प्राप्त किया।


✨ आरती और विशेष उपस्थिति

संध्या आरती का आयोजन पंडित रोहित शास्त्री द्वारा संपन्न कराया गया। इस अवसर पर पूर्व मेयर गौरव गोयल ने माता के दरबार में पहुंचकर पूजा-अर्चना की। वहीं कांग्रेस की प्रदेश महामंत्री श्रीमती पूजा गुप्ता और कांग्रेस प्रदेश महामंत्री सचिन गुप्ता ने भी आरती में शामिल होकर मां का आशीर्वाद लिया।


🙏 मंदिर समिति का स्वागत

मंदिर समिति के प्रधान अशोक अग्रवाल और कोषाध्यक्ष अनिल अग्रवाल ने आरती में शामिल हुए गणमान्य अतिथियों और समर्पण टीम (महिला एवं पुरुष) का माला और चुनरी ओढ़ाकर भव्य स्वागत किया।


🍛 प्रसाद वितरण

आरती के पश्चात श्रीमती पूजा गुप्ता और सचिन गुप्ता ने स्वयं उपस्थित भक्तों को प्रसाद वितरित किया और नवरात्रि पर्व की शुभकामनाएं दीं।


🌸 विशेष उपस्थिति

इस मौके पर समर्पण अध्यक्ष नरेश यादव, सोनी रोड, सौरभ चौरसिया, अरविंद लाल, मनोज गोयल सोनू, संदीप गोयल, प्रदीप गोयल, सतिंदर पाल, उषा अग्रवाल, बीना, मोनिका, सूर्यकांत त्यागी, अंकुर त्यागी सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।


🌼 निष्कर्ष

नवरात्रि पर्व के इस पावन अवसर पर मां दुर्गा के दरबार में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़ ने यह संदेश दिया कि भक्ति, आस्था और एकजुटता ही भारतीय संस्कृति की सबसे बड़ी पहचान है। मां जगदंबा के जयकारों से गूंजते इस आयोजन ने पूरे क्षेत्र में भक्ति का अनुपम वातावरण बना दिया।

✍️ "समझो भारत" राष्ट्रीय समाचार पत्रिका के लिए रुड़की, उत्तराखंड से गुलवेज आलम की खास रिपोर्ट
#samjhobharat
📞 8010884848 | 🌐 www.samjhobharat.com | ✉️ samjhobharat@gmail.com

No comments:

Post a Comment