रुड़की, हरिद्वार।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) हरिद्वार प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने जिले की पुलिस व्यवस्था को और मजबूत बनाने के उद्देश्य से बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है। इस तबादले से जहां कई कोतवालियों को नए प्रभारी मिले हैं, वहीं कुछ अधिकारियों की जिम्मेदारियाँ बदलकर उन्हें अन्य शाखाओं में तैनात किया गया है।
📌 तबादले की सूची और नई जिम्मेदारियाँ
🔹
अमरजीत सिंह – बने प्रभारी निरीक्षक कोतवाली मंगलौर🔹 कुंदन सिंह राणा – बने प्रभारी निरीक्षक कोतवाली ज्वालापुर
🔹 शांति कुमार – प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रानीपुर
🔹 कमल मोहन भंडारी – प्रभारी हाईकोर्ट एवं अन्य सेल
🔹 मनीष उपाध्याय – प्रभारी निरीक्षक कोतवाली सिविल लाइंस, रुड़की
🔹 रविंद्र शाह – प्रभारी निरीक्षक थाना कनखल
🔹 चंद्र मोहन – स्थानांतरित होकर पुलिस कार्यालय हरिद्वार
🔹 मनोहर भंडारी – बने प्रभारी निरीक्षक कोतवाली गंगनहर
🔹 आर.के. सकलानी – प्रभारी डीसीआरबी/एसआईएस एवं अन्य सेल
🔹 नितेश शर्मा – प्रभारी निरीक्षक थाना सिडकुल
🔹 मनोज शर्मा – प्रभारी निरीक्षक थाना श्यामपुर
🔹 धर्मेंद्र राठी – प्रभारी निरीक्षक थाना खानपुर
🔹 अजय शाह – प्रभारी निरीक्षक थाना झबरेड़ा
🔹 अंकुर शर्मा – प्रभारी निरीक्षक थाना बहादराबाद
👮♂️ वरिष्ठ उप निरीक्षकों की तैनाती
🔹 दीप कुमार – वरिष्ठ उप निरीक्षक कोतवाली गंगनहर
🔹 नंदकिशोर ग्वाडी – वरिष्ठ उप निरीक्षक कोतवाली नगर
🔹 रमेश सैनी – वरिष्ठ उप निरीक्षक थाना भगवानपुर
🔹 खेमेन्द्र गंगवार – वरिष्ठ उप निरीक्षक कोतवाली ज्वालापुर
🔹 नितिन चौहान – वरिष्ठ उप निरीक्षक थाना कनखल
📌 पुलिस महकमे में हलचल
इस व्यापक फेरबदल के बाद जिले में पुलिस प्रशासनिक ढांचे में नई ऊर्जा आने की उम्मीद जताई जा रही है। अधिकारियों की नई तैनाती से कानून व्यवस्था और अपराध नियंत्रण की रणनीति को और मजबूती मिल सकती है।
📢 यह विशेष रिपोर्ट “सलाम खाकी” — पुलिस विभाग को समर्पित देश की एकमात्र राष्ट्रीय समाचार पत्रिका के लिए
हरिद्वार से विशेष संवाददाता की रिपोर्ट।
👉 #salamkhaki
📞 8010884848
🌐 www.salamkhaki.com
📧 salamkhaki@gmail.com
No comments:
Post a Comment