बिड़ौली। झिंझाना/कैराना। मोहल्ला दरबार खुर्द के मदरसा फातिमा तूज़ ज़हरा लिलबानात की सना ने सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान प्राप्त कर ट्रॉफी अपने नाम की। यह प्रतियोगिता अध्यापक समीर सर मदरसा सिराजुल कुरआन के तत्वावधान में आयोजित हुई, जिसमें लगभग 450 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।
प्रतियोगिता दो वर्गों में हुई
जूनियर वर्ग प्रथम स्थान आयन (सेंट आर.आर. कान्वेंट स्कूल, तीतरवाड़ा), द्वितीय स्थान सना (मदरसा फातिमा तूज़ ज़हरा लिलबानात) और शाहबाज (मदरसा सिराजुल कुरआन), तथा तृतीय स्थान अदीबा इस्तखार (स्टार यूनिवर्स आईएम पब्लिक स्कूल, कैराना) को मिला।
6th,7th,8th सीनियर प्रथम स्थान सायम पुत्री मोहम्मद इरफान (जामिया रहमतुल उलूम, पंजीठ), द्वितीय स्थान तरन्नुम अंसारी (एमआरएन एकेडमी, कैराना) व इब्राहिम अलीना चौधरी (स्टार यूनिवर्स आईएम पब्लिक स्कूल, कैराना) और तृतीय स्थान आयशा पुत्री शहजाद (सेंट आर.आर. कान्वेंट स्कूल, तीतरवाड़ा) को मिला।
विजेता छात्रों को मुख्य अतिथि कैराना के पूर्व अध्यक्ष राशिद अली ने सम्मानित किया। इस अवसर पर शाही इमाम मौलाना ताहिर साहब, मौलाना इमरान साहब,आरिफ मिर्जा,मास्टर मोहम्मद अफसरून,
प्रिंसिपल कारी अब्दुल रहीम अनवार्वी, नाजिम मौलाना मुकर्रम कासमी, मौलाना शाहवेज मोहम्मदपुर, मास्टर मोहतरम। आदि शिक्षक गण मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment