कैराना की नवीन सब्जी मंडी बदहाल – आढ़तियों का फूटा गुस्सा, मंडी समिति पर लापरवाही के गंभीर आरोप

कैराना। शुक्रवार को नवीन सब्जी मंडी एक बार फिर से सुर्खियों में आ गई, लेकिन इस बार कारण था बदहाल हालात और मंडी समिति के खिलाफ आढ़तियों का गुस्सा। आढ़तियों ने मंडी समिति के अधिकारियों पर सीधा आरोप लगाया कि उनकी लापरवाही और अनदेखी के कारण पूरी मंडी की स्थिति दिन-ब-दिन बिगड़ती जा रही है।

गड्ढों में भरा पानी बना दुकानों के लिए मुसीबत

बताया जाता है कि मंडी में लंबे समय से सड़कें टूटी पड़ी हैं। बरसात होते ही गहरे गड्ढों में पानी भर जाता है, जिससे खरीदारों और आढ़तियों दोनों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। कई दुकानों के सामने पानी भरने से कारोबार ठप होने की कगार पर है। आढ़तियों का कहना है कि ग्राहकों के लिए मंडी पहुंचना मुश्किल हो चुका है, जिससे रोज़गार पर सीधा असर पड़ रहा है।

सफाई व्यवस्था ठप, मंडी बनी गंदगी का अड्डा

आढ़तियों ने यह भी आरोप लगाया कि पूरी मंडी गंदगी के ढेर में तब्दील हो चुकी है। जगह-जगह कचरे का अम्बार है और बदबू से लोगों का निकलना मुश्किल हो गया है। सफाई कर्मचारी नदारद हैं और मंडी समिति के अधिकारी समस्या पर आंख मूंदे बैठे हैं।

अवैध कब्जे और लहसुन के कट्टों से घिरा चेकपोस्ट

प्रदर्शनकारियों ने मंडी में बने चेकपोस्ट पर भी गंभीर आरोप लगाए। उनका कहना है कि यहां निगरानी के लिए कर्मचारी होना चाहिए, लेकिन इसके बजाय जगह-जगह लहसुन के कट्टे पड़े हैं और सरकारी संपत्ति पर अवैध कब्जा जमाया हुआ है।

अधिकारी मौके से नदारद, दफ्तरों पर ताले

स्थिति का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि जब मीडिया कर्मियों ने मंडी समिति के दफ्तर जाकर अधिकारियों से बात करनी चाही, तो वहां ताले लटके मिले। न सचिव मौजूद थे और न ही कोई जिम्मेदार अधिकारी। यह साफ दर्शाता है कि मंडी समिति अपनी जिम्मेदारियों से मुंह मोड़ चुकी है और सिर्फ खानापूर्ति कर रही है।

आढ़तियों का आरोप – बार-बार शिकायत पर भी कार्रवाई नहीं

आढ़तियों ने बताया कि वे कई बार मंडी समिति को लिखित और मौखिक शिकायत कर चुके हैं। सड़क निर्माण, जलभराव की समस्या और सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने की मांग की गई, लेकिन आज तक कोई सुनवाई नहीं हुई। आढ़तियों ने चेतावनी दी है कि अगर जल्द समस्या का समाधान नहीं हुआ, तो वे मंडी समिति के खिलाफ बड़ा आंदोलन करेंगे।

मौके पर जुटे ये आढ़ती

प्रदर्शन में बड़ी संख्या में आढ़ती शामिल हुए। इनमें प्रमुख रूप से सलीम, रामनिवास, संदीप प्रधान, इमरान, शाहिद, सुरेन्द्र, सोनू, सरफराज, ईश्वर चंद, रीसा, बिजेंद्र, असलम आदि मौजूद रहे। सभी ने एक स्वर में कहा कि मंडी समिति की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

 सवाल यह है कि क्या मंडी समिति जागेगी और आढ़तियों की समस्याओं का समाधान करेगी, या फिर कैराना की नवीन सब्जी मंडी इसी बदहाली की मार झेलती रहेगी? "समझो भारत" राष्ट्रीय समाचार पत्रिका के लिए कैराना, उत्तर प्रदेश से पत्रकार गुलवेज आलम की रिपोर्ट 
#samjhobharat 
8010884848

No comments:

Post a Comment