बिना हेल्मेट वालों की शामत! शामली डीएम ने पेट्रोल पर जड़ा ताला, सड़क पर अब सिर्फ हक हेल्मेट वालों का!

शामली।  जिले में बिना हेल्मेट बाइक दौड़ाने वालों के अच्छे दिन खत्म हो गए। जिलाधिकारी अरविन्द कुमार चौहान ने ऐसा फरमान सुनाया है जिसने लापरवाह चालकों की कमर तोड़ दी है। अब बिना हेल्मेट पेट्रोल का सपना भी देखना बेकार है। 01 सितम्बर से लागू यह आदेश हर पम्प पर कड़ाई से लागू हो चुका है और प्रशासन का शिकंजा कस गया है।


 डीएम का अल्टीमेटम – “नियम तोड़ा तो बर्बादी तय”

डीएम अरविन्द चौहान ने दो टूक कहा है—
“जो अपनी जान और दूसरों की जान खतरे में डालेगा, उसे अब प्रशासन नकेल डालकर सीधा सबक सिखाएगा। बिना हेल्मेट पेट्रोल मिलने का सवाल ही नहीं।”

यह चेतावनी अब जिले में चर्चा का सबसे बड़ा मुद्दा बन चुकी है।

पेट्रोल पम्पों पर चस्पा हो गया ताला

हर पम्प पर अब बोर्ड टंग चुका है—
“नो हेल्मेट – नो पेट्रोल, आपका जीवन है अनमोल।”

पम्प संचालकों को साफ हिदायत दी गई है कि अगर किसी ने आदेश तोड़ा तो उसका लाइसेंस रद्द कर दिया जाएगा। यानी अब पम्प मालिक भी डर के साए में हैं और हेल्मेट चेकिंग में खुद चौकीदार बने बैठे हैं।

 सीसीटीवी की आंख से बचना नामुमकिन

प्रशासन ने हर पम्प पर सीसीटीवी कैमरे लगवाए हैं। अब पेट्रोल लेने का हर दृश्य रिकॉर्ड होगा। अधिकारियों का कहना है—“अगर किसी ने नियम तोड़ा तो सबूत के साथ उसके खिलाफ केस दर्ज किया जाएगा, चाहे वो ग्राहक हो या पम्प मालिक।”

पुलिस का डंडा भी तैयार

डीएम के आदेश के बाद ट्रैफिक पुलिस सड़क पर उतर आई है। जिले के हर चौराहे पर चेकिंग चल रही है। बिना हेल्मेट पकड़े गए बाइक सवारों की जेबें चालान से हल्की की जा रही हैं। पुलिस अफसरों का बयान गूंज रहा है—
“अब सड़क पर गुंडागर्दी नहीं चलेगी। हेल्मेट पहनना मजबूरी है, वरना जेब और जान दोनों खतरे में।”

जनता ने कहा – “अब जान बचेगी”

लोगों ने इस कदम का स्वागत किया है। सामाजिक संगठनों और माता-पिता ने कहा है कि यह आदेश उनके बच्चों को मौत के मुंह से निकाल लाएगा। पहले लोग हेल्मेट को बोझ समझते थे, अब मजबूरी में ही सही, लेकिन सर पर रखना पड़ेगा।

हादसों का खून रोकने की कोशिश

विशेषज्ञों का कहना है कि हेल्मेट पहनने से सड़क हादसों में मौत की संभावना 70% तक कम हो जाती है। शामली का यह आदेश सीधे-सीधे मौत की रफ्तार पर ब्रेक लगाने वाला है।

अब पूरे प्रदेश में खौफ

शामली की यह सख्ती अब पूरे प्रदेश में खौफ बन चुकी है। अन्य जिलों में भी इस नियम को लागू करने की चर्चा शुरू हो गई है।

कुल मिलाकर, शामली में बिना हेल्मेट वालों की शामत आ गई है। डीएम  ने पेट्रोल पर ताला लगाकर साफ कर दिया है कि सड़क पर वही चलेगा जो नियम का पालन करेगा। अब हेल्मेट सिर्फ सुरक्षा नहीं, बल्कि पेट्रोल की चाबी भी बन गया है। "समझो भारत" राष्ट्रीय समाचार पत्रिका के लिए पत्रकार गुलवेज आलम की खास रिपोर्ट 
#samjhobharat 
8010884848

No comments:

Post a Comment