लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आज शुक्रवार के दिन लखनऊ में स्थित सपा मुख्यालय पर शिक्षक दिवस पर आयोजित समाजवादी शिक्षक सभा के पदाधिकारियों से मुलाकात की और उनको संबोधित करते हुए कहा कि बूथ स्तर तक संगठन की मजबूती में शिक्षक सभा को अपना योगदान देने के लिए तैयार रहना होगा ताकि 2027 के चुनाव में कोई गड़बड़ी ना हो पाये।
उन्होंने सर्वपल्ली डाक्टर राधा कृष्णन के बारे में कहा कि उन्होंने देश और समाज के प्रति भारत की पहचान बनाने का काम किया। उन्होंने भाजपा सरकार पर तंज करते हुए कहा कि प्राइमरी शिक्षा संस्थाएं बंद की जा रही हैं। आगे इंटर डिग्री कॉलेज भी बंद करने की साजिश है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता राष्ट्रीय अध्यक्ष समाजवादी शिक्षक सभा प्रोफेसर बी पाण्डेय ने की और संचालन कमलेश यादव प्रदेश महासचिव ने किया। सपा प्रमुख ने कहा कि हमने संकल्प लिया है कि आने वाले समय में समाजवादी पार्टी की सरकार बनाकर, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देकर, नौजवानों को सम्मान जनक काम दिलाने का काम करेंगे।
अखिलेश यादव को कई शिक्षकों ने स्मृति चिन्ह भेंट किए। शिक्षक सभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मणींद्र मिश्र ने सिद्धार्थ विश्वविद्यालय पर केन्द्रित धन्यवाद आभार अभियान स्मारिका तथा रुडयार्ड किपलिंग की एक कविता का फ्रेम भेंट किया।
इस दौरान मुजफ्फरनगर जनपद की बुढ़ाना विधानसभा क्षेत्र से सत्येंद्र पाल सहित अन्य कई सपा नेता मौजूद रहे। इस दौरान सपा नेता सत्येंद्र पाल ने कार्यक्रम बाद पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से बुढ़ाना विधानसभा चुनाव को लेकर चर्चा की तो उन्होंने सतेंद्र पाल को क्षेत्र में मेहनत करने के निर्देश दिए।
#samjhobharat
8010884848
No comments:
Post a Comment