मुजफ्फरनगर में बारिश का कहर : आधी रात जर्जर मकान ढहा, परिवार दबा, मां, दोनों बेटे ....!

मुजफ्फरनगर। जनपद में मंगलवार देर रात बारिश ने कहर बरपा दिया। थाना चरथावल क्षेत्र के रोनी हरजीपुर गांव में अचानक एक जर्जर मकान भरभराकर गिर गया। हादसा इतना भयावह था कि पूरे परिवार के चीखने-चिल्लाने की आवाजें दूर-दूर तक गूंज उठीं। ग्रामीणों ने रात के अंधेरे में मशालों और मोबाइल की टॉर्च की रोशनी में मलबा हटाकर सभी को बाहर निकाला। महिला की हालत गंभीर है, जबकि दोनों बच्चे भी गंभीर रूप से घायल हैं। हादसे में परिवार के दो पालतू पशुओं की भी मौत हो गई।

कैसे हुआ हादसा

गांव निवासी अनुज का मकान पहले से ही जर्जर हालत में था। मंगलवार को दिनभर बारिश होती रही। देर रात करीब 11 बजे परिवार मकान में सो रहा था। तभी अचानक दीवार ढह गई और छत का हिस्सा भी टूटकर नीचे गिर पड़ा। देखते ही देखते पूरा कमरा मलबे में तब्दील हो गया और अनुज के परिवार के चारों सदस्य उसके नीचे दब गए।

चीख-पुकार सुन दौड़े ग्रामीण

घटना के बाद गांव में अफरा-तफरी मच गई। आसपास के लोग चीख-पुकार सुनकर मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों ने फावड़े और हाथों से मलबा हटाया। करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद परिवार को बाहर निकाला जा सका। इस दौरान गांव के लोग घायलों को कंधों पर उठाकर मुख्य सड़क तक लाए और फिर प्राइवेट वाहन से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया।

हालत गंभीर, मेरठ रेफर

डॉक्टरों ने प्राथमिक इलाज के बाद अनुज की पत्नी मनसा को गंभीर स्थिति देखते हुए मेरठ रेफर कर दिया। वहीं, अनुज के दोनों बेटे आर्यन और हर्षित की भी हालत चिंताजनक बताई गई। डॉक्टरों ने उन्हें भी मेरठ के आनंद अस्पताल रेफर कर दिया। अनुज खुद भी हादसे में घायल हुए हैं, लेकिन उनकी चोटें अपेक्षाकृत हल्की बताई गईं।

दो पशुओं की भी गई जान

मकान के मलबे में दबकर परिवार के दो पालतू पशुओं की मौके पर ही मौत हो गई। ग्रामीणों का कहना है कि परिवार पहले से ही आर्थिक तंगी से जूझ रहा है। पशु ही उनके सहारे थे, लेकिन हादसे ने उनकी यह पूंजी भी छीन ली।

गांव में मातम का माहौल

घटना के बाद गांव में मातम पसरा हुआ है। हर कोई अनुज और उसके परिवार की चिंता कर रहा है। ग्रामीण लगातार अस्पताल पहुंचकर हालचाल ले रहे हैं और सहायता प्रदान कर रहे हैं। हादसे के बाद गांव के बच्चे-बच्चे में दहशत का माहौल है। लोग अपने-अपने जर्जर मकानों को लेकर भी चिंता जता रहे हैं।

भाकियू नेता ने प्रशासन को दी सूचना

घटना की जानकारी मिलते ही भाकियू नेता विकास शर्मा ने फोन पर अधिकारियों से संपर्क कर मामले की पूरी जानकारी दी। उन्होंने पीड़ित परिवार की तत्काल मदद की मांग की है। ग्रामीणों का कहना है कि बरसात के मौसम में कई मकान टूटने की कगार पर हैं, लेकिन प्रशासन की ओर से कोई सर्वे या राहत कार्य नहीं किया गया है।

लगातार बारिश से हालात बिगड़े

पिछले कई दिनों से हो रही लगातार बरसात ने ग्रामीण इलाकों में हालात बिगाड़ दिए हैं। कई गांवों में कच्चे मकान दरकने लगे हैं। खेतों में जलभराव होने से फसलों को भी नुकसान पहुंचा है। ऐसे में मंगलवार रात का यह हादसा ग्रामीणों की परेशानियों को और बढ़ा गया है। रिपोर्ट - गुलवेज़ आलम कैराना

No comments:

Post a Comment