शिवनगर में वन विभाग के नोटिस के विरोध में ग्रामीणों ने कलक्ट्रेट पर किया प्रदर्शन

शामली।

शिवनगर गांव के सैकड़ों ग्रामीणों ने मंगलवार को कलक्ट्रेट पर जोरदार प्रदर्शन किया। उनका आरोप है कि वन विभाग ने उनके घरों को खाली कराने के लिए नोटिस जारी कर दिया है, जिससे ग्रामीणों के सामने बेघर होने का संकट उत्पन्न हो गया है।

प्रदर्शन के दौरान ग्रामीणों ने एडीएम परमानंद झा को ज्ञापन सौंपकर मामले में हस्तक्षेप और समस्या का समाधान करने की मांग की। ज्ञापन में बताया गया कि शिवनगर गांव लगभग 100 वर्षों से बसा हुआ है और इसकी आबादी लगभग 1500 है। हाल ही में वन अधिकारी द्वारा दस दिन के भीतर मकान खाली करने का आदेश दिया गया, जबकि चेतावनी दी गई है कि अतिक्रमण हटाने के लिए राजस्व विभाग और वन विभाग की संयुक्त टीम कार्रवाई करेगी।

ग्रामीणों का कहना है कि अधिकांश लोग दिहाड़ी मजदूरी कर अपने परिवार का पालन-पोषण करते हैं और उनके पास न तो स्थायी रोजगार है और न ही इतनी आय कि मकान गिरने की स्थिति में कहीं और किराये पर घर ले सकें। उन्होंने सवाल उठाया कि अगर उनके घर गिरा दिए गए तो उनके परिवार कहां जाएंगे।

प्रदर्शन में सचिन कुमार, मैनपाल, ब्रहमपाल सिंह, तेजपाल, जय सिंह, संजय कुमार, श्रवण कुमार, शहीद, रविंद्र सिंह, रामभजन सहित अनेक ग्रामीण शामिल थे। सभी ने सरकार और प्रशासन से गुहार लगाई कि उन्हें उजाड़ने के बजाय उनके मकानों को नियमित किया जाए, ताकि उनके परिवार सुरक्षित रह सकें।

📸 विशेष रिपोर्ट:
ब्यूरो-चीफ – शौकिन सिद्दीकी (शामली, उत्तर प्रदेश)
कैमरा मैंन – रामकुमार चौहान

✍️ राष्ट्रीय समाचार पत्रिका “समझो भारत” के लिए
#samjhobharat
📞 8010884848
🌐 www.samjhobharat.com
📩 samjhobharat@gmail.com

No comments:

Post a Comment