लक्सर में आपदा प्रबंधन की अहम बैठक : अलर्ट मोड पर जिला प्रशासन

लक्सर तहसील सभागार में भारी वर्षा और मौसम विभाग द्वारा जारी रेड अलर्ट को देखते हुए जिला प्रशासन पूरी तरह सतर्क हो गया है। जिलाधिकारी मयूर दीक्षित के निर्देशन में अपर जिलाधिकारी दीपेंद्र सिंह नेगी की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित हुई, जिसमें जिला और तहसील स्तरीय अधिकारी शामिल रहे।

⚠️ आपदा से निपटने के लिए सख्त निर्देश

बैठक में अपर जिलाधिकारी नेगी ने सभी अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में अलर्ट रहने और किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा—

  • यदि किसी क्षेत्र में जलभराव की स्थिति बनती है तो तत्काल आपसी समन्वय से जलनिकासी का कार्य तेज़ी से किया जाए।
  • किसी भी परियोजना या संपत्ति को क्षति पहुँचने पर उसका तुरंत आकलन कर रिपोर्ट और फ़ोटोग्राफ जिला आपदा प्रबंधन कार्यालय को भेजी जाए।
  • यदि कोई घटना घटित होती है तो इसकी सूचना जिला आपदा कंट्रोल रूम और तहसील कंट्रोल रूम में तत्काल उपलब्ध कराई जाए।

🏕️ राहत शिविरों की तैयारी

अपर जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि भारी वर्षा के दौरान प्रभावित परिवारों को सुरक्षित राहत शिविरों में पहुँचाया जाए। इन शिविरों में खाद्य सामग्री, बिस्तर, पानी, विद्युत और शौचालय की उचित व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।

🔌 पेयजल और बिजली विभाग को हिदायत

  • विद्युत विभाग को निर्देश दिया गया कि बारिश के दौरान यदि बिजली आपूर्ति बाधित होती है तो उसे तुरंत बहाल किया जाए।
  • झूलते हुए तारों का निरीक्षण कर सुरक्षा सुनिश्चित की जाए।
  • पेयजल विभाग को आदेश दिए गए कि यदि कोई योजना क्षतिग्रस्त होती है तो जलापूर्ति तुरंत बहाल की जाए।

👥 बैठक में मौजूद अधिकारी

इस बैठक में उप जिलाधिकारी लक्सर सौरभ असवाल, आपदा प्रबंधन अधिकारी मीरा रावत, सीओ लक्सर नताशा सिंह, डीएसओ तेजबल सिंह, एसीएमओ डॉ. अनिल वर्मा, जिला पंचायत राज अधिकारी अतुल प्रताप सिंह, एनडीआरएफ इंस्पेक्टर अरविंद कुमार, अधिशासी अभियंता यूपीसीएल देवेंद्र कुमार, खंड शिक्षा अधिकारी विमल कुमार, तहसीलदार प्रताप सिंह चौहान सहित कई विभागीय अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।

 यह बैठक प्रशासन की उस तत्परता को दर्शाती है, जिसके ज़रिए बारिश और बाढ़ से निपटने के लिए पहले से ही तैयारी कर ली गई है, ताकि किसी भी अप्रिय स्थिति में जनता को तुरंत राहत मिल सके।

✍️ ख़ास रिपोर्ट : तसलीम अहमद
📌 “समझो भारत” राष्ट्रीय समाचार पत्रिका, हरिद्वार


No comments:

Post a Comment