गांधी एवं शास्त्री जयंती पर छात्राओं ने पेश किए सांस्कृतिक कार्यक्रम

गढ़ी पुख्ता (शामली)।

सर्वहितकारी कन्या इंटर कॉलेज में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और देश के पूर्व प्रधानमंत्री पंडित लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती धूमधाम और श्रद्धा के साथ मनाई गई।

इस अवसर पर विद्यालय की छात्राओं ने विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर माहौल को देशभक्ति की भावना से सराबोर कर दिया।

कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि धर्मपाल सैनी ने गांधी जी और शास्त्री जी के चित्र पर दीप प्रज्वलन एवं पुष्प अर्पण कर किया। धर्मपाल सैनी के दो पुत्र वर्तमान में भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) में रहकर देश की सेवा कर रहे हैं।

छात्र जीवन में निष्ठा और अनुशासन का महत्व

अपने संबोधन में धर्मपाल सैनी ने कहा कि किसी भी बड़े पद तक पहुँचने के लिए छात्र की निष्ठा, समर्पण, जिम्मेदारी और आत्म संयम सबसे महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। उन्होंने विद्यार्थियों को मोबाइल का कम से कम उपयोग करने और पढ़ाई पर अधिक ध्यान केंद्रित करने की सलाह दी। उनके अनुसार — “मां-बाप बच्चों की शिक्षा पर पैसा खर्च कर सकते हैं, लेकिन पढ़ाई बच्चों को ही करनी पड़ती है।”

भव्य स्वागत और उपस्थिति

कार्यक्रम में छात्राओं ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से महापुरुषों के जीवन और आदर्शों को जीवंत किया। विद्यालय प्रशासन और प्रबंध समिति ने मुख्य अतिथियों का पगड़ी पहनाकर स्वागत किया। इस अवसर पर विद्यालय प्रबंध समिति के प्रबंधक नरेश सैनी, अध्यक्ष नीरज जैन, महेश सैनी, चरण सिंह सैनी, मैनपाल सैनी, राहुल सैनी, राजेश सैनी (रसीदगढ़), संगीता सैनी, दीप्ति अरोड़ा, सीमा रानी, एकता, अंशु, आशा शर्मा, धर्मपाल सिंह, अभिषेक अरोड़ा, नेहा, पल्लवी, गुलिस्ता, मिंटो रानी एवं अनेक छात्राएं उपस्थित रहीं।


✍️ गढ़ी पुख्ता, जिला शामली (उत्तर प्रदेश) से
पत्रकार ज़मीर आलम की खास रिपोर्ट

"समझो भारत" राष्ट्रीय समाचार पत्रिका
#samjhobharat
📞 8010884848
🌐 www.samjhobharat.com
📧 samjhobharat@gmail.com


No comments:

Post a Comment